फरीदाबाद, 22 अगस्त: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली द्वारा सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली के प्रधान प्रशांत गर्ग एवं पूर्व प्रधान सुमित गौड़ भी मौजूद थे।
शिविर में सर्वप्रथम साईकिल राईड रेस का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों ने बढ़चढ़क़र भाग लिया। साईकिल राईड रेस में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले लोगों को पुरस्कार भी किया गया। इसके उपरांत खेल परिसर में घूम रहे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिए और उनके ब्लड प्रेशर एवं शुगर की भी जांच की गई। वहीं लोगों को योगाभ्यास भी करवाया गया।
शिविर में मौजूद डायटिशियन द्वारा लोगों का डाईट प्लान भी तैयार किया गया और उन्हें बताया गया कि सुबह वॉक करने के साथ-साथ संतुलित आहार लेना चाहिए ताकि बीपी, शुगर जैसी जानलेवा बीमारियों से बचा जा सके। इस मौके पर क्लब के प्रधान प्रशांत गर्ग एवं पूर्व प्रधान सुमित गौड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि उनका क्लब समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य जागरूक शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करता रहता है। इसके अलावा क्लब सामाजिक व धार्मिक कार्याे में भी सदैव अपना बढ-चढकर पूरा सहयोग करता है।
इस मौके पर इस मौके पर अल्पिका गर्ग, विशाल परनामी, सचिन चिलाना, दीक्षा चिलाना, नवीन तलवार, शिखा तलवार, तनुज गोयल, राखी गोयल, सुधीर मलिक, शेखर भुधानी, सौरव आहुजा, सौरव आहुजा, पूजा भाटिया सहित क्लब अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: