Followers

भाइयों को राखी बांधकर ससुराल वापस आयी तो फांसी पर लटका दी गयी

sharabi man murder wife in naharpar faridabad, naharpar faridabad news, wife murdered, killing in faridabad

Faridabad, 22 August: फरीदाबाद से एक सनसनीखेज खबर आयी है, एक नवविवाहिता जिसकी डेढ़ वर्ष पहले खेडी पुल फरीदाबाद में शादी हुई थी, उसकी हत्या कर दी गयी, हत्या का शक पति और सास पर लगाया गया है, जानकारी के अनुसार महिला रक्षाबंधन पर अपने मायके पलवल में अपने चार भाइयों को राखी बांधकर ससुराल वापस आयी थी लेकिन दूसरे दिन ही उसका शरीर फांसी से लटका मिला। 

आरोप के अनुसार मृतका नीतू की करीब ढेड साल पहले ही फरीदाबाद खेडी पुल पुलिस चौकी क्षेत्र में शादी हुई थी, उसके शराबी पति से उसकी बनती नहीं थी, वह पहले भी उसे मारता पीटता था, इस वजह से नीतू अपने मायके पलवल रहती थी, परसों ही उसका पति उसके मायके वालों से नीतू को सभी सुख देने का वादा करके ससुराल वापस लाया था लेकिन एक दिन बाद ही नीतू की मौत हो गयी। पुलिस ने पति मुकेश सहित अन्य सुसराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 

परजनों को रो रोकर बुरा हाल

रोते-बिलखते नीतू के परिजनो का बुरा हाल हो गया  है, उन्हें अभी भी यह विश्वास ही नहीं हो रहा है कि जिस बेटी को एक दिन पहले ही घर से यह सोच कर विदा किया था कि अब सुसराल में उसे भरपूर सुख मिलेगा उसकी मौत हो गयी है। 

परिजनों का कहना है कि पलवल से नीतू की शादी ढेड साल पहले मुकेश के साथ बड़ी धूमधाम से की थी। शादी में उन्होने अपनी हैसीयत से अधिक खर्च किया था। लेकिन मुकेश नशे का आदी है और नीतू से रोजाना मारपीट करता था इसलिये वो नीतू को पलवल अपने घर ले आये थे, कुछ दिनों पहले मुकेश नीतू को लेने भी आया था लेकिन  उन्होंने नीतू को मुकेश के साथ भेजने से मना कर दिया। 

रक्षाबंधन के बाद मुकेश और उसकी माँ फिर से नीतू के मायके गए और नीतू को सभी सुख देने का वादा करके उसे ससुराल वापस ले आये, 19 अगस्त की सुबह भाईयों ने रक्षाबंधन के दिन उसे बडे ही प्यार से विदा किया था मगर अगले दिन ससुरालियों ने उनकी बहन को फांसी लगाकर मार डाला। जिसकी सूचना पुलिस ने उन्हें दी। मृतका के भाई का आरोप है आरोपी मुकेश नशे का आदी था जोकि नशे में उसकी बहन के साथ मारपीट करता था, मुकेश और उसकी मां ने उसकी बहन को फांसी लगाकर मार दिया है।

वहीं खेडी पुलिस चौकी इंचार्ज जय किशन ने बताया कि मुकेश और उसकी मां नीतू को 19 अगस्त को लेकर आये थे, अगले दिन मुकेश अपनी ड्यूटी पर चला गया और उसकी मां कोठियों में काम करने के लिये चली गई, जब मुकेश लंच करने के लिये दोपहर को घर आया तो घर का अंदर से लॉक था पडोसी के घर से जाकर घर का लॉक तोडा तो देखा कि नीतू फंखे पर झूल रही थी जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्डम करवा दिया है और परिजनो की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: