Followers

समाज में सर्वश्रेष्ठ काम के लिए पूनम मिश्रा और रेनू चौधरी को मिला महिला गौरव अवार्ड

poonam mishra, renu chaudhary, mahila gaurav award, faridabad news, latest news faridabad
poonam-mishra-and-renu-chaudhary-get-mahila-gaurav-award-faridabad

Faridabad, 17 August: मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित समारोह में शहर की दो महिलाओ को 'महिला गौरव अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। सामाजिक क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य के लिए जनसेवा वाहिनी संस्था की अध्यक्ष पूनम मिश्रा और शिक्षा के क्षेत्र में रेनू चौधरी को महिला गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 

रेनू चौधरी, शिक्षक  है जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए पुरुस्कृत किया गया है। रेनू चौधरी को पलवल जिले के गवर्नमेंट मॉडल स्कूल में इंग्लिश सब्जेक्ट में 100 फीसदी रिजल्ट के लिए सम्मानित किया गया है। रेनू चौधरी राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र ढुल्ल की सपुत्री एवं अमर उजाला के फोटोजर्नलिस्ट गौरव चौधरी की बड़ी बहन हैं। 

पूनम मिश्रा समाजसेविका है उन्हें समाज में महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए महिला गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पूनम मिश्रा विगत 12 साल से सामाजिक संस्था जनसेवावाहिनी से जुड़कर शहरी स्लम क्षेत्र में अबतक 5600 महिलाओ एवं लड़कियों को सिलाई-कढ़ाई, बुनाई, ब्यूटिशियन एवं कंप्यूटर का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना चुकी है। वर्तमान में पूनम मिश्रा सामाजिक संस्था जनसेवावाहिनी की अध्यक्ष है। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: