Faridabad, 17 August: हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से छ: आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। अलोक कुमार रॉय आईजीपी/एससीबी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) की पदोन्नति उपरान्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेलवे और कमाण्डो (एडीजीपी) नियुक्त किया गया है। श्री एस.के. जैन, आईजीपी होम गार्ड को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) के रूप में पदोन्नति के उपरान्त होम गार्ड का एडीजीपी लगाया गया है। राजबीर सिंह देसवाल, आईजीपी एचपीए मधुबन को (एडीजीपी) पदोन्नत करके एडीजीपी, एचआर एण्ड लिटिगेशन पुलिस मुख्यालय, पंचकूला नियुक्त किया गया है।
नवदीप सिंह विर्क, पुलिस आयुक्त गुडग़ांव को संजय कुमार के स्थान पर रोहतक रेंज रोहतक का आईजीपी नियुक्त किया गया है, जबकि संजय सिंह को आईजीपी सुरक्षा लगाया गया है। संदीप खिरवार आईजीपी सुरक्षा जिनके पास आईजीपी रेलवे व कमाण्डो का अतिरिक्त कार्यभार भी है को गुरूग्राम का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: