Followers

सत्ताधारियों की वजह से पुलिस वाले शराब माफियाओं पर नहीं लगा पा रहे हैं लगाम

sharab mafiya faridabad, faridabad news wine in faridaad

Faridabad 17 August: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक के पी सिंह प्रदेश में नशा माफिया के खिलाफ पूरी तरह से लगाम लगाना चाहते हैं लेकिन जितने ड्रग्स माफिया दबोचे जा रहे हैं उतने ही रोज पैदा हो रहे हैं। प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री इस बात का जीता जागता उदाहरण है। सूत्रों की बात करें तो बड़े माफियाओं को सत्ताधारियों का आशिर्बाद प्राप्त है, फरीदाबाद में कुछ सत्ताधारियों नेताओं के आशीर्वाद से बड़े बड़े शराब माफिया करोड़ों की अवैध शराब रोज फरीदाबाद में बेंच रहे हैं।

पुलिस इन माफियाओं के गिरेबान तक शायद ही पहुँच सके क्योंकि पुलिस को सत्ता का डर हमेशा रहता है, पुलिस वाले जानते हैं कि अगर सत्ताधारी नेताओं को पता लग गया कि उसके पालतू शराब माफिया पर पुलिस शिकंजा कसने जा रही है तो उनका तबादला किसी बीहड़ क्षेत्र में करवा देंगे इसलिए पुलिस वाले ऐसे शराब माफियाओं पर हाथ डालने से डरते हैं।

फरीदाबाद के संजय इन्क्लेव नगला के पास आज रोड सेफ्टी संस्था के अधिकारी संतोष यादव जो भारतीय प्रवासी परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं   उन्होंने शराब का जखीरा पकड़वाया है । संतोष के मुताबिक़ इस अवैध शराब विक्रेता से स्थानीय लोग खासकर महिलायें बहुत परेशान रहतीं थीं लोग वहीं शराब खरीद वहीं पीकर बहन बेटियों को छेड़ते थे आज उनका गुस्सा फूट गया और?
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: