Followers

RWA Sector -19 के पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण, लगाए 51 पौधे

sector 19 rwa, plantation in sector 19 by rwa, ashok kumar rakheja, indrashen mangla, old faridabad news
फरीदाबाद, 16 अगस्त: आरडब्लूए सेक्टर 19 के संयुक्त सचिव अशोक कुमार रखेजा एवं इंद्रसैन मंगला ने कहा कि पेड मनुष्य की हर जरूरत में काम आता हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाकर जिदंगी भर उनकी देखभाल करनी चाहिए। उक्त वक्तव्य पौधारोपण कार्यक्रम में रखेजा ने व्यक्त किए। एसोसिएशन ने गायत्री पार्क में  पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत 51 पौधे लगाए। 

सेक्टर 19 के गायत्री पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्क में विभिन्न प्रजाति के 51 पौधे लगाए गए जिसमें मुख्यरूप से जामुन, नींबू, आंवला, नीम, गुलाब,अशोका जैसे पौधे लगाए। सभी आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे अपने सेक्टर को हराभरा एवं स्वच्छ बनाकर एक आदर्श सेक्टर स्थापित करेगें।

इस अवसर पर आरडब्लूए के प्रधान दिनेश गर्ग, उपप्रधान यश बब्बर, सचिव राजन गुप्ता, संयुक्त सचिव अशोक कुमार रखेजा, संयुक्त सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष विकास चौधरी, प्रवीण चौधरी, इंद्रसैन मंगला, संतोष शर्मा, सुरेश मंगला, डॉक्टर हरबंश लाल कालड़ा, नरेश मंगला, मनोज कौशिक, टी बी शर्मा, श्याम लाल गोयल,आरपी ओझा, नवीन जुनेजा, सुरेश रखेजा, गौरव रखेजा, संस्कार मंगला मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: