पलवल, 27 अगस्त: पूरे देश में 25 अगस्त सें 8 सितम्बर तक चलने वाले नेत्रदान पखवाडे की शुरूआत करते हुए पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और महावीर इन्टरनेशनल पलवल उडान की चेयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल ने पलवल में सोहना रोड स्थित एस. एन. डी. पब्लिक स्कूल पलवल में नेत्रदान और रक्तदान जागरूकता अभियान चलाया, इस अवसर पर संस्था ने स्कूल के सैकडो बच्चों और अध्यापकों को जागरूक किया।
उन्होने बताया कि मरने के बाद हमारी दोनो आँखे जो जलकर खाक हो जाती है वही आँखें यदि किसी व्यक्ति की जिंदगी मे रोशनी भर सकती है तो यह दुनिया का सबसे फायदेमंद सौदा होगा। जीते जी तो हम लोग अपने और अपने परिवार के लिए धन इकटठे करने में लगे रहते है परंतु मरने के बाद तो किसी के साथ कुछ नही जाता। ऐसे में जीते जी नेत्रदान का संकल्प लेकर हम थोडा सुकून प्राप्त कर ही सकते है। क्या हुआ यदि हमारे पास मदिंरो में, मस्जिदों में, गुरूद्वारों में , गिरजाघरों मे चढानें के लिए धन नही है। लेकिन यदि हम जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान करते है तो हम ज्यादा पुण्य कमायेंगे।
इस अभियान में बच्चों और अध्यापकों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के बीच में रक्तदान और नेत्रदान सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने सही उत्तर देकर पुरुष्कार प्राप्त किए। स्कूल के निदेशक योगराज डागर, एस. एन.डी. विधा प्रचारिणी सभा के सचिव डा. रघुराज सिंह और प्रधानाचार्य रोहताश ने पलवल डोनर्स क्लब और महावीर इन्टरनेशनल पलवल उडान का और इसके संयोजको का इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने लिए धन्यवाद किया और नेत्रदान और रक्तदान के अभियान मे सहयोग करने और साथ ही साथ भविष्य में भी इस तरह आयोजन करने का आश्वासन दिया। स्कुल के बच्चों के अलावा अध्यापकों ने भी नेत्रदान और रक्तदान के लिए शपथ ली।
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर्स राजकुमार शर्मा , सुषमा, जी. डी. माथुर, भगत सिंह, हितेन्द्र शर्मा, भुदेव, चेतना, कोमल, कल्पना, भारत, योगेश, कविता शर्मा आदि उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: