Followers

पर्यावरण सुरक्षा संगठन ने रन्हेडा खेड़ा के कब्रिस्तान में किया पौधारोपण

plantation-by-paryawaran-suraksha-sangathan, ballabgarh-faridabad
plantation-by-paryawaran-suraksha-sangathan-in-ballabgarh-faridabad

फरीदाबाद, 28 अगस्त: पर्यावरण सुरक्षा संगठन रजि. द्वारा वन विभाग बल्लभगढ़ के सहयोग से गांव रन्हेडा खेड़ा के कब्रिस्तान में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर कब्रिस्तान में तरह-तरह के कई पौधे लगाए गए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह सेवक ने कहा कि पेड है तो जल है, जल है तो कल है। वर्तमान में बढते प्रदूषण को पेड पौधों के माध्यम से रोका जा सकता है क्योंकि बढता प्रदूषण संपूर्ण मानव जाति के लिए हानिकारक है इसलिए हम सभी का यह दायित्व बनता है कि अपने आसपास अधिक से अधिक पेड पौधे लगाएं और लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

संस्था के कैशियर कर्मजीत सिंह ने कहा कि ऐसे कार्याे में युवाओं को अपनी भागेदारी निभानी चाहिए और अधिक से अधिक पेड पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर अल्लानूर, यूसूफ, मुरसलीन व मुस्तफा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: