Followers

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी आलोक मित्तल ने किया रक्तदान

Alok Mittal, NIA Officer, Blood Donation, Rotary Club Faridabad YMCA University
nia officer alok mittal blood donation in faridabad rotary club

फरीदाबाद 10 अगस्त। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी आलोक मित्तल ने किया फरीदाबाद में पहुंच कर रक्तदान, फरीदाबाद वाईएमसीए विश्वविधालय में रोड सेफ्टी व रोटरी क्लब द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय जांच एजेंसी के इंस्पेक्टर आलोक मित्तल ने सबसे पहले रक्तदान कर युवाओं को संदेश दिया तो वहीं फरीदाबाद में तैनात डीसीपी सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों के साथ साथ विश्वविधालय में पढने वाले सैकडों छात्र - छात्राओं ने रक्तदान किया।

रक्तदान महादान माना जाता है मगर इस दान को देने में कहीं लोग कतराते हैं तो कहीं बेफिक्र होकर रक्तदान देते हैं ऐसा ही एक नजारा आज फरीदाबाद के वाईएमसीए विश्वविधालय में देखा गया जहां कालेज में पढने वाले सैंकडों छात्र - छात्राओं ने एक के पीछे एक कर के रक्तदान दिया, जिसकी शुरूआत राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी आलोक मित्तल ने की। आज रोड सेफ्टी और रोटरी क्लब द्वारा कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी आलोक मित्तल ने दीप प्रज्वोलित कर रक्तदान शिविर की शुरूआत की और देखते ही देखते रक्तदान करने वालों की कतार लग गई और सैंकडों लोागों ने रक्तदान कर एक नया संदेश दिया।

इस बारे में आलोक मित्तल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि समाज में रक्तदान से संबंधित कुछ भ्रांतियां फैली हुई है जिसके चलते लोग रक्तदान करने से घबराते हैं मगर ऐसा कुछ भी नहीं है लोगों द्वारा दिया गया रक्त दो दिन में रिकवर हो जाता है। वहीं वाईएमसीए के वाईस चांसलर दिनेश कुमार ने कहा कि आज पहली बार कालेज में इतनी भारी संख्यां में लोगों ने रक्तदान किया है जिसकी उन्हें बहुत खुशी है आज उन्होंने खुद भी रक्तदान देकर युवाओं को रक्तदान के लिये प्रेरित किया है।

इस रक्तदान शिविर में रक्त दे रहे डीसीपी विरेन्द्र विज ने कहा कि उन्हें जहां पता लगता है कि कहीं रक्तदान हो रहा है तो वो वहीं पहुंच कर रक्तदान करते हैं और युवाओं को भी संदेश देते हैं की सभी को रक्तदान करना चाहिये क्योंकि आपका दिया हुआ रक्त किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Health

Post A Comment:

0 comments: