Faridabad, 10 August: स्वन्त्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर फरीदाबाद क्षेत्र के सेना और पुलिस विभाग के शहीदों की याद और सम्मान में "एक शाम शहीदों नाम" से एक शहीद सम्मान दिवस और राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन फरीदाबाद पुलिस कमिश्निरेट और फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वाधान में होंगा। जिसमे पुलिस महानिदेशक हरियाणा डॉ. के. पी. सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे
फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ऑफिस में एक प्रेसवार्ता के दौरान फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर डॉ. हनीफ कुरेशी ने बताया की आगामी 12 अगस्त को स्वन्त्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर फरीदाबाद क्षेत्र के सेना और पुलिस विभाग के शहीदों की याद सम्मान में "एक शाम शहीदों नाम' से एक शहीद सम्मान दिवस और राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन फरीदाबाद पुलिस कमिश्निरेट और फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा है।
इस कार्यक्रम में फरीदाबाद क्षेत्र के सेना और पुलिस विभाग के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा। इस भव्य एवं गरिमामयी आयोजन में पुलिस महानिदेशक हरियाणा डॉ. के. पी. सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे साथ ही साथ पुलिस विभाग से जुड़े राष्ट्रीय कवि भी काव्य पाठ करेंगे जिनमे प्रमुख तौर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश पवन कुमार जैन और एस. पी. भोपाल मदन मोहन समर, राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी सहित अन्य कवि अपनी ओजस्वी कविताओ के इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर डॉ. हनीफ कुरेशी ने कहा की इस कार्यक्रम में फरीदाबाद सभी प्रशासनिक, न्यायायिक अधिकारीगण, राजनीतिक, उधोग जगत, प्रमुख सामाजिक व्यक्तिओ सहित अन्य गणमान्य लोगो को आमंत्रित किया जा रहा है ।
प्रेस वार्ता के दौरान फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान एच के. बत्रा ने बताया की हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है कि हम इस आयोजन में सहभागी है, फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अपनी कॉर्पोरेट सोशियल रेस्पोंसिविलिटी (सामाजिक जिम्मेवारी) के तहत अनेक कार्यक्रमो का समाजहित में आयोजन करते रहते है, 12 तारीख को फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री हरियाणा पुलिस एक दस साल का MOU भी साइन करेंगी जिसके तहत हम हर साल इस तरह का भव्य आयोजन करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: