Faridabad, 10 August: तिगांव स्थित सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में आज पौधारोपण किया गया। पौधारोपण की शुरूआत विद्यालय के चेयरमैंन श्री वाई.के.माहेश्वरी ने अपने हाथों से पौधा लगाकर की। उसके बाद सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं छात्रों से भी पौधारोपण करवाया गया।
इस मौके पर एक दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम के बाद विद्यालय के चेयरमैंन वाई.के.माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि पौधे मानव जीवन का आधार है। इसलिए बरसात के मौके पर देश के सभी नागरिक एक-एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। माहेश्वरी ने विद्यालय के छात्रों एवं अध्यापकों से कहा कि वे बरसात के मौसम में एक-एक पौधा लगाने के अलावा अपने जन्मदिन,बच्चों के जन्मदिन और अपनी शादी की वर्षगांठ पर एक पौधा जरूर लगाए तथा उसका एक बच्चे की तरह लालन-पालन करें,क्योंकि पेड हैं तो हम हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्या डिंपल खुराना,महेश भारद्वाज,सुधीर भाटी,भारतभूषण,सुधीर कौशिक,किडस गार्डन की इंचार्ज रीना वर्मा,अंजू वशिष्ठ,परमिता,रूचि बिंदल,नीरू शर्मा,मेनका नागर,मोनिका कौशिक,उमा विरमानी,उषा सिंह,राजबाला यादव आदि अध्यापक-अध्यापिकाओं ने पौधारोपण किया।
Post A Comment:
0 comments: