Followers

आज खट्टर और गडकरी पढ़ाएंगे बीजेपी नेताओं को सुशासन का पाठ

BJP Training Shivir, Training Camp BJP in Surajkund, Manohar Lal Khattar at Faridabad, Nitin Gadkari in Surajkund
khattar-nitin-gadkari-will-teach-good-governance-skills-to-bjp-leaders-in-surajkund

Faridabad, 4 August: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा है कि 4 अगस्त से सूरजकुंड में शुरू होने वाले चार दिवसीय पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रदेशस्तरीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन केंद्रीय सडक, परिवहन एवं जहाजरानी मंत्र नितिन गडकरी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे, ये दोनों राज्य के बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सुशासन का पाठ पढ़ाएंगे।

इस शिविर में प्रदेश के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य, प्रकोष्ठों के प्रमुखों, प्रशिक्षण प्रमुखों सहित जिलाध्यक्ष व जिला महासचिवों को आमंत्रित किया गया है। शिविर के दूसरे सत्र में कल ही केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा सैद्धांतिक अधिष्ठान एवं तीसरे एवं दिन के आखिरी सत्र को वरिष्ठ भाजपा नेता मुरलीधर राव अर्धायाम विषयों के बारे में शिविर में शामिल होने वाले नेताओं से चर्चा करेंगे।

बीजेपी फरीदाबाद जिला अध्यक्ष सुभाष बराला आज चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत सूरजकुंड स्थित होटल राजहंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शिविर के दूसरे दिन 5 अगस्त को चौथे सत्र में राम माधव जी देश के समक्ष चुनौतियां, पांचवे सत्र में अशोक ठाकुर जी सहकारिता, छठे सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी डा. अनिल जैन भाजपा का इतिहास व विकास वहीं शिविर के सातवें सत्र में हृदयनाथ सिंह जी सामाजिक समरसता, आठवें सत्र में भूपेंद्र यादव विदेश नीति पर एवं प्रभात झा सत्ता एवं संगठन में समन्वय पर परिचर्चा करेंगे।

बराला ने कहा कि 6 अगस्त को दीन दयाल उपाध्याय जी हमारे प्रेरणास्त्रोत, विचार-परिवार, सांस्कृतिक राष्ट्रगान, कार्यकर्ता विकास विषय पर क्रमश: आलोक जी, पवन जिंदल, डा. कुलदीप अग्रिहोत्री, महेंद्र पाण्डेय, प्रो. रामबिलास शर्मा, कैप्टन अभिमन्यु व डा. अनिल विज, जबकि प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन 7 अगस्त को भाजपा के वरिष्ठ नेता रामलाल एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार की उपलब्धियां एवं हमारी कार्यपद्धति विषय को लेकर नेताओं को अपने गुर सिखाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में 17 सत्र होंगे और मीडिया विषय पर भी विशेष फोकस रहेगा। इस शिविर में करीबन 400 से अधिक नेता व पदाधिकारी भाग लेंगे और वह सभी सूरजकुंड में ही रहेंगे। उनके खाने-पीने व रहने की व्यवस्था भी शिविर में ही रहेगी। प्रदेश के सभी मंत्री अपने अपने विभागों की उपलब्धियों से कार्यकर्ताओं को अवगत करवाएंगे। बराला ने कहा कि प्रदेश में सरकार बेहतर कार्य कर रही है। दो साल के भीतर मनोहर सरकार ने सीएम विंडो व निगरानी कमेटी बनाकर जनहित में कार्य किया है। इसके अलावा अभी उनके पास तीन वर्ष का कार्यकाल बचा है। इस अवधि में जनता की सभी समस्याओं का प्रमुखता से निवारण करते हुए हरियाणा विकास की दिशा में अपने उद्देश्य की अवश्य पूर्ति करेगा।

इस मौके पर प्रदेश महासचिव संदीप जोशी,  वेद एडवोकेट, प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली, मीडिया संपर्क सूत्र सूरजपाल अम्मू, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गौड़, जिला प्रवक्ता ठाकुर अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन डागर, भाजपा जिलामंत्री देवेन्द्र चौधरी, सोहनपाल छोकर, रेनू भाटिया, डा. आर.एन. सिंह, राजकुमार वोहरा, पार्षद दल के नेता ओमप्रकाश रक्षवाल सहित अनेकों भाजपा नेता मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Location Faridabad, Haryana, India

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: