Followers

फरीदाबाद CIA की बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार किया गया पिता का हत्यारा

Narendra Chauhan News, Faridabad CIA News, CIA Faridabad, Faridabad Police News
narendra chauhan faridabad cia news

Faridabad, 2 August: फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने आज एक ऐसे हत्यारे और शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसपर उसके ही पिता की हत्या का आरोप है, इसके अलावा उसके हरियाणा में कई वारदातों को अंजाम दिया है। 

खबर के अनुसार शहर की अपराध शाखा सेक्टर 30, के जाँबाज अफसर नरेन्द्र चौहान की अगुवाई में शातिर अपराधी वीरेंद्र उर्फ़ सोनू को गुरुगाम के वजीराबाद गाँव में गिरफ्तार किया। 

जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सिंह वजीराबाद में किराए के एक मकान में रह रहा था,

CIA अफसर नरेंद्र चौहान ने बताया कि उन्होंने जिस वीरेंद्र उर्फ़ सोनू को गिरफ्तार किया है उसे अदालत ने ह्त्या के आरोप में सजा सुनाई थी जिसने पिछले साल सितंबर पर पेरोल लिया था फिर जेल वापस नहीं गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया सोनू बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है और भेष बदलने में माहिर है। 

आरोपी से फरारी के दौरान की गयी वारदातों और उसके साथियों के बारे में अलग से पूछताछ की जाएगी और उसके साथियों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी। आरोपी ने 2011 में लेन देन के मामले में अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। 

चौहान की इस टीम में उप निरीक्षक कुलदीप, सिपाही राजकुमार, सिपाही प्रीतम एवं EHC सुन्दर लाल शामिल थे।  पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार बेल जम्परों को दबोचने का अभियान चलाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: