Faridabad 01
August: पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैषी
के दिशा निर्देषों पर क्राईम ब्रांच बदरपुर बाॅर्डर प्रभारी एस.आई नवीन कुमार व
उसकी टीम के एसआई रविन्द्र, ASI सुनील कुमार, ASI अश्रुदीन, मुख्य सिपाही
खुसविन्द्र, EASI मुकेश, मुख्य सिपाही
राजेन्द्र, सिपाही विजय
कुमार ने सराहनीय कार्य करते हुए 21 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
क्राईम ब्रांच बदरपुर बाॅर्डर प्रभारी नवीन कुमार ने बताया
कि उसकी टीम ने दिनांक 31.07.2016 को विशेष
सूत्रों से खबर मिली कि दो व्यक्ति आन्ध्र प्रदेश
से अपने-अपने बैग में गांजा लेकर ट्रेन से आ रहे है, जो कि ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर उतर कर आॅटो से दिल्ली
जायेगें। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच बदरपुर बाॅर्डर ने दोनो
आरोपियों को पकडने के लिए अलग-अलग टीम
गठित की गई।
आरोपी रिंकू पुत्र विरेन्द्र निवासी भहरा थाना सावरा जिला
कनौज UP को नियर गोपाल गार्डन
ओल्ड फरीदाबाद से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया व धनश्याम पुत्र किरोडीमल निवासी गांव पनगवे थाना गुुरसा
जिला कनौज UP को नियर सराय चौक से
गिरफ्तार करके इसके कब्जे से 12 किलोग्राम गांजा बरामद
किया गया। दोनों से 21 किलोग्राम
गांजा बरामद किया गया।
क्राईम ब्रांच की पूछताछ पर आरोपियों ने बताया की हम लोग
आन्ध्र प्रदेश से ट्रेन से आते थें, और रेलवे स्टेशन पर उतरकर अलग-अलग आॅटों में बैठकर दिल्ली में
जाकर द्वारका के सभी एरियो में गांजे को बेचते करते थें। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया जहाँ
अदालत ने इनको जेल भेज दिया।
Post A Comment:
0 comments: