Faridabad 01
August : पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैषी
ने फरीदाबाद पुलिस के इस सप्ताह के “Hero of The Week” क्राईम ब्रांच बडखल प्रभारी पीएसआई, अनिल कुमार व उसकी टीम के
ए.एस.आई सुरेश कुमार, एच.सी
भूपेन्द्र, कांस्टेबल
प्रदीप, को चाय पर
अमंत्रित किया।
आज दिनांक 01.08.2016 को पुलिस आयुक्त ने सैक्टर 21 में अपने कार्यालय में उपरोक्त पुलिस कर्मियों को चाय पर बुलाकर उनकी हौसला अफजाई की और
भविष्य में भी इसी तरह से मेहनत से काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया और
क्राईम ब्रांच प्रभारी अनिल व उसकी टीम की सराहना भी की।
आपको बता दे कि उपरोक्त सभी पुलिस कर्मियों द्वारा दिनांक 29 मई को एसजीएम नगर थाने के एरिया से हुई कार लुट व थाना सदर
बल्लभगढ़ के एरिया में लुटी गई कार व आटों
गैंग जो कि शहर में कई स्नैचिगं की वारदात
को अंजाम दे चुका था, व व्हीकल
चोरी की वारदात के 10 आरोपीयों को
दिनांक 22/23.07.16 को पकडने
में कामयाबी हासिल की थी।
उपरोक्त पुलिस कर्मीयों ने आरोपीयों को रिमाण्ड पर लेकर
उनसे लुटी हुई दो कार, 6 मोटर साइकिल, 25 छीनें हुए मोबाईल फोन, आधार कार्ड, व 2,000/रू और वारदात में प्रयोंग होने वाले आटों को बरामद
किया। सभी आरोपियों को 25.07.2016 को अदालत में पेश करके उनको जेल भेज दिया है।
Post A Comment:
0 comments: