Faridabad 01 August : बरसात के पानी को घर से निकालने को लेकर पडोसी युवकों ने दो सगे भाईयों पर नुकीले हथियार से वार कर दिया, जिससे मौके पर ही बडे भाई आसिफ की मौत हो गई और छोटा भाई बुरी तरह से घायल हो गया।
ये मामला फरीदाबाद के बडखल गांव का है जहां सुबह सरताज अपने घर में जमा बरसात का पानी निकाल रहा था। जिसका पड़ोसियों ने विरोध किया और विरोध करने के बाद भी इच्छा नहीं भरी तो नुकीले हथियारों से प्रहार कर दिया, इस बीच झगडे में पहुंचे सरताज के बडे भाई पर पडोसियों ने नुकीले हथियार से गर्दन और सीने पर गंभीर वार कर दिया, जिससे 38 बर्षीय आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई और सरताज घायल हो गया जिसे आनन फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका ईलाज किया जा रहा है और पुलिस ने आसिफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया गया है।
सभी हत्यारो ने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
Post A Comment:
0 comments: