Faridabad, 4 August: शहर के गोल्डन गैलेक्सी होटल में आज तीज समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने भी विशेष अतिथि के तौर पर भाग लिया, इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने कहा कि तीज-त्यौहार हमारी पम्परागत विश्व प्रसिद्ध संस्कृति का परिचायक है, जो हमें समय-समय पर अपनी अनूठी संस्कृति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते है साथ ही परम्परागत विषय वस्तुओं संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी देने में अहम भूमिका का निर्वहन करते है।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार भी समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम, समारोह आयोजित कर विश्व के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान रखने वाले प्रदेश की संस्कृति को आम जन तक पहुंचाने के लिए दृढ़ता से प्रयासरत है।
होटल गोल्डन गैलेक्सी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव सीकरी के समीप स्थित है, होटल के सभागार कक्ष में महिलाओं द्वारा सावन माह में गीत-संगीतों से भरपूर रंगारंग कार्यक्रम 'आया सावन झूम के' प्रस्तुत किया गया।
सीमा त्रिखा ने महिला वर्ग द्वारा विशेष तौर पर आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।
उन्होंने कहा कि 'प्रदेश सरकार का प्रयास है कि आने वाली पीढ़ी संस्कृति से ओत-प्रोत तीज-त्यौहारों के माध्यम से अपनी परम्पराओं की जानकारी प्राप्त कर इनका अधिक से अधिक लाभ लें। त्रिखा ने कहा कि भविष्य में होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रम विशेषकर युवाओं के बीच पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाएगें, इसलिए इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भविष्य में भी होते रहने चाहिए।
समारोह के दौरान महिलाओं द्वारा परम्परागत वेशभूषाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम, घरेलू समस्याओं पर जनसंदेश देती लघु नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। मुख्य अतिथि के समारोह में पहुंचने पर रजनी गुप्ता, राजबाला, रेखा गोयल, प्रियंका गर्ग, रूपा शर्मा, शैली गोयल, अंकिता गुप्ता, डॉली गोयल, कुसुम नागपाल, मंजू बसंल ने सीमा त्रिखा का बुके भेंट कर स्वागत किया।
Post A Comment:
0 comments: