फरीदाबाद, 24 अगस्त: सराय ख्वाजा में गत सप्ताह हुए झगडे में पूर्व पार्षद पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। सराय ख्वाजा पुलिस ने पल्ला निवासी आकाश पुत्र अवनेश शर्मा की शिकायत पर बिल्लू पहलवान सहित 7 लोगों पर 323,34 ,427 व 506 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.इस झगडे में दोनों पक्षो को चोटें आई है आकाश शर्मा सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती है वही दूसरे पक्ष का योगेश यादव एशियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला:
शिकायत करता आकाश शर्मा पुत्र अवनेश कुमार ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि मैं अपने दोस्त नरेश पुत्र लीलू के साथ तिलपत-पल्ला से निजी कार्य हेतु सराय ख्वाजा जा रहे थे कि 19 अगस्त, दिन शुक्रवार समय लगभग 6 30 बजे, कनिष्का टॉवर के नजदीक पहले से ही खड़े पूर्व पार्षद बिल्लू पहलवान, मोहर सिंह, राजबीर,खजान, नरेंद्र, हीरा सिंह, निहाल सिंह,भूपेंद्र अन्य चार पांच लडक़ों के साथ खडे हुए थे। मुझे और मेरे दोस्त नरेश जब वहां से गुजरे तो अचानक उपरोक्त सभी आरोपियों ने मेरी गाड़ी रोक ली, गाडी से उतरते ही हम पर हमला बोल दिया। बुरी तरह मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया। इन सभी ने तलवार, लाठी व रोड़ से गंभीर रूप से घायल कर बेहोश कर दिया और मेरी ढाई तोले की सोने की चैंन लूट ले गए और फोन भी तोड़ दिया और स्कोरपिया गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।
झगडे का कारण बताया कि 2-3 दिन पहले भी मोहर सिंह ने आकाश के साथ गाली गलौच की थी जिसकी सूचना थाने में दे दी गई थी। राजबीर ने फोन पर धमकी दी थी कि तुझे और तेरे बाप के हाथ पैर तोड डालेंगे
क्या कहते है पूर्व पार्षद बिल्लू पहलवान:
भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद जितेंद्र यादव उर्फ़ बिल्लू पहलवान ने कहा की मुझे बदनाम करने के लिए झूठी कहानी है. यह एक रोडरेज का किस्सा है जिसे बढ़ाचढ़ा कर बताया जा रहा है/
Post A Comment:
0 comments: