Followers

कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा NIT की दुर्दशा देखकर परेशान, करेंगे आन्दोलन

pandit shivcharanlal sharma, congress ex mla shivcharan lal, nit faridabad news, shivcharan lal sharma news nit faridabad, nagender bhadana

फरीदाबाद, 23 जुलाई: शहर की NIT विधानसभा के पूर्व विधायक और कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने आज क्षेत्र के इनेलो विधायक विधायक और राज्य की बीजेपी सरकार पर खुलकर हमला करते हुए कहा कि NIT के अलावा पूरे शहर का विकास ठप्प है, अगर 15 दिनों के अन्दर काम में सुधार नहीं लाया गया तो वे जनता को अपने साथ इकठ्ठा करके बड़ा आन्दोलन करेंगे और विधायक एवं नगर निगम का घेराव करेंगे।  

शर्मा ने यह भी कहा कि मेरे विधायक रहते वक्त क्षेत्र में कहीं भी जलभराव और गंदगी की स्थति नहीं थी, मैंने क्षेत्र में कई विकास कार्य करवाये, कई पार्क बनवाये और कई रोड बनवाए लेकिन आज हर जगह केवल गन्दगी और जलभराव के कुछ भी नहीं दिखता, जिस NIT को मैंने पाल पोसकर और जिन पौधों को सींचकर बड़ा किया था आज उन्हें सूखते देखते दर्द हो रहा है, उन्होंने कहा कि मैंने करोड़ों रुपया खर्च करके लेजर वैली पार्क बनवाया लेकिन आज पार्क की दुर्दशा देखकर पछता रहा हूँ कि उसका नाम मैंने लेकर वैली क्यों रखा।

पढ़ें क्या क्या कहा शर्मा ने

  • पिछले साल से जवाहर कॉलोनी, साठ फूट रोड, पर्वतिया कॉलोनी, डबुआ कालोनी, सारन गाँव, मे सीवर की सफाई नहीं हुई है जिसकी वजह से पूरे इलाके मे सीवर के ओवर फ्लो से सीवर का पानी गलियों वा सडको पर भरा पड़ा है इससे लोगो को काम काज वा स्कूली बच्चो को स्कूल जाने में भारी मुसीबत का सामना पड रहा है इसकी वजह से गलियों व सडको पर सीवर का पानी बदबू पैदा कर रहा है बरसात के कारण होने वाली बीमारियाँ जोरो पर है अगर हालत नहीं सुधरे तो महामारी का रूप ले लेगी।  
  • पूरे NIT 86  में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है, डबुआ पाली चौक, डबुआ कॉलोनी सारन गाँव, डबुआ मंडी, लेजर वैली के चारों तरफ प्याली से सारन रोड जहा पर कई पार्क है  लेजर वेली पार्क, प्याली चौक पार्क जहां पिछले 1 सालों में गंदगी के बड़े-बड़े ढेर हैं वहां गन्दगी सड़ रही है जिसके कारण वहा से गुजरना मुश्किल हो गया है सारंन चौक से प्याली चोक तक 3 पार्क बनाये हुए है जिसकी ग्रिल वा दीवार उखाड़कर उसे कूड़े दान मे तब्दील कर दिया गया है अवैध पार्किंग स्टैंड बना दिया गया जिसके बावत कई बार इसकी शिकायत दी परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
  • लेजर वैली  पार्क के चारों तरफ गंदे सीवर  का पानी भरा रहता है जिससे लोगों ने वहां जाना भी बंद कर दिया है। पार्क  के अंदर एक से 2 फुट तक की घास  हो गई है, वहाँ मच्छरों का आतंक है, कोई सफाई व्यवस्था नहीं है, कोई लाइट की भी व्यवस्था नहीं है इस सम्बन्ध में  कई बार अधिकारियो से शिकायत की मगर कोई कारवाही नहीं हुई।
  • 60 फुट  रोड  जहाँ जलभराव की समस्या के साथ साथ  लोगों को भारी जाम का भी सामना करना पड़ता है, हमने  प्रशासन से 1 साल पहले से 60 फुट रोड के बीच फुटपाथ बना कर जाम  मुक्त करने का आग्रह किया मगर इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए अब स्थिति  बद से बदतर हो गई।
  • डबुआ  मंडी से  डबुआ पुलिस चौकी रोड, डबुआ गाजीपुर रोड जिसका उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री ने डेढ़ साल पहले किया था अब तक पूरा नहीं हुआ है जगह-जगह गड्ढे और सीवर  का पानी भरा हुआ है लोगो को नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है इसके लिए हमने कई बार नगर निगम के अधिकारी से बात की कोई भी संतोषजनक जवाब दिया सीमा सीमा बताने को तैयार नहीं है।.
  • कलोरियो व NIT  के गंदे पानी की निकासी के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर गोछी  ड्रेन  का नवीनीकरण कराया गया जिसके दोनों तरफ़ जाली लगाई गई  कोई भी जानवर जैसे गाय, भैस आदि उसमें न घूस सके मगर सफाई के नाम पर प्रशासन द्वारा जो दोनों तरफ की ग्रिल काट दी गई और वो ग्रील दोबारा नहीं लगाई गई जिससे वहां की ग्रिल चोरी हो रही है उन्हें वापस लगाया जाए।
  • गोछी ड्रेन  के दोनों तरफ अवैध कब्जे हो रहे हैं इन लोगों ने इस ड्रेनो  के दोनों तरफ ढाबे झोपड़ी है बिल्डिंग मटेरियल्स वा गोबर एवं गंदगी डाल रखी है इसके लिए भी प्रशासन से कई बार बात की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। 
  • सोहना रोड की दूसरी तरफ जो नाला है जिसमें  गोछी  ड्रेन मे  जाकर गिरती है, मिटटी व  कीचड़ के कारण  उसका लेवल गोछी  ड्रेन से ज्यादा हो गया जिससे कि गंदा पानी आगे नहीं जा रहा है उस की सफाई के लिए प्रशासन अधिकारियों को बहुत बार शिकायत की गई मगर कोई सुनवाई नहीं हो जिसकी वजह से एन आई टी 86 गंदे  पानी भराव से जूझ रहा है।
  • सेक्टर 55 में 25 बेड का सरकारी अस्पताल 2 साल से पूरी तरह से बनकर तैयार है मगर उसको चालू नहीं किया जिसकी वजह से जीवन नगर, गोछी, राजीव कॉलोनी के मरीजों को दर दर भटकना पड़ रहा है इसको जल्द से जल्द चालू किया जाए।
  • जहां एक तरफ सरकारी  कॉलेज में सरकार सीट  बढ़ा रही है वही  खेड़ी गुजरान में नए सरकारी कॉलेज बनकर तैयार है  उसमें ना पिछले साल कोई एडमिशन दिया गया है ना इस साल में एडमिशन दिया गया जिसके कारण  हमारे क्षेत्र के बच्चे 10 से 15 किलोमीटर जाने पर मजबूर है इसको भी जल्द से जल्द चालू किया जाए।
  • पूरे NIT 86 डबुआ कॉलोनी ,जवाहर कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी  सारंन  गांव, नगला गांव,  राजीव कॉलोनी, जीवन नगर, आदि एरिया  में पीने के पानी की समस्या बहुत अधिक है पानी की सप्लाई  जनसँख्या के अनुपात मे बहुत ही कम आता है  95% मजदूर लोग अपना जीवन यापन कर रहे  है और ये मजबूरी में टेंकर का पानी खरीद कर पी रहे है, जिससे उनकी आर्थिक स्थति पर प्रभाव पड़ रहा है अगर पानी आता भी है तो बहुत गन्दा आता है इसके लिए भी प्रशासन से कई बार बात की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
  • पीने के पानी की समस्या के लिए मैंने जगह-जगह  टंकिया  लगवाई  थी  राजनेतिक द्वेस की  भावना से  चालू नहीं करवाई गई।
  • पूरे एन आई टी-86 मे बड़े-बड़े गड्ढ़े हो चुके है परंतु अभी तक इन सडको की न तो कोई मरम्मत हो की गई ना  नई  बनाइ  गई  है इसके लिए भी प्रशासन को अवगत कराया गया कोई भी करवाई नहीं हुई है।
अंत में पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने कहा कि अगर इन सब समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो मै 15 दिन बाद नगर निगम का धेराव करूँगा और जरूरत पड़ने पर विधायक को भी पकडूँगा।

देखें वीडियो:

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: