Followers

BJP मंत्री विपुल गोयल को सबूतों सहित करूँगा एक्सपोज: लखन सिंगल

lakhan singla news, vipul goel faridabad, congress leader lakhan singla, faridabad congress news, vipul goel land grabbing

Faridabad, 24 August: कांग्रेस के पूर्व विधायक लखन सिंगल ने फरीदाबाद ओल्ड से बीजेपी विधायक और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को एक्सपोज करने की धमकी दी है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि विपुल गोयल ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए मेरे बेटे की अवैध दुकान तुड़वाई है अब मैं उन्हें भी सबूतों सहित एक्सपोज करूँगा, मेरे पास उनके खिलाफ ऑडियो, वीडियो, फोटो सब कुछ है। 

उन्होंने कहा कि सेक्टर १६ में जिस जगह पर मेरे बेटे की दुकान तुड़वाई वहां और भी लोगों ने अवैध कब्ज़ा किया हुआ था, कई जगह अवैध निर्माण किया जा रहा है, कई जगह छतें डाली जा रही है, लेकिन मेरे ही बेटे की दूकान पर बुलडोजर चलवाकर मंत्री ने राजनीतिक द्वेष का परिचय दिया है। 

उन्होंने कहा कि विपुल गोयल का हाजमा कमजोर है इसलिए  विपक्ष को कुचलना चाहते हैं, मेरे बेटे का डेढ़ साल पुराना कार्यालय था लेकिन उसे उन्होंने तुडवा दिया, 16 सेक्टर के अन्दर उनके परिवार के लोगों ने भी अवैध जमीनें बेची है, डिलाईट के पीछे विपुल गोयल ने खुद अवैध रूप से चारदीवारी बनायी है, अगली प्रेस कांफ्रेंस में मै सबूत के साथ, रिकॉर्ड के साथ, फोटो ग्राफ के साथ, वीडियो सीडी के साथ आपके सामने पेश करूँगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: