Followers

आरडब्लूए सेक्टर-19 के पदाधिकारियो ने किया पौधा रोपण

Faridabad News, RWA Sector 19, Plantation by RWA sector 19, faridabad latest news

फरीदाबाद 11 अगस्त। आरडब्लूए सेक्टर-19 के पदाधिकारियो ने किया पौधा रोपण। जिसमे मुख्य रूप से प्रधान दिनेश गर्ग, जॉइंट सेक्रेटरी अशोक कुमार रखेजा, सुनील कुमार, जे एस सिंगला, जी सी गुप्ता, सतबीर पवार, पी सी शर्मा, बी एल शर्मा  और समाजसेवी टोनी पहलवान ने पौधरोपण किया।

आरडब्लूए सेक्टर-19 के प्रधान दिनेश गर्ग ने कहा कि सेक्टर 19 को फरीदाबाद जिले का आदर्श सेक्टर बनाने के लिए हमारी टीम दिन रात प्रयासरत है और भविष्य में भी रहेगी। संयुक्त सचिव सुनील कुमार एवं अशोक रखेजा ने संयुक्तरूप से कहा की सेक्टर 19 में स्वछता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा, पूरी टीम इसे लेकर बहुत जल्दी एक अभियान चलाएगी ताकि सेक्टर 19 साफ सुथरा, सुंदर और सुरक्षित भी दिखाई दे। एसोसिएशन ने 100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।  सामाजिक कार्यकर्ता टोनी पहलवान ने कहा कि हम आरडब्लूए के हर सामाजिक कार्य में पूर्ण सहयोग करेगें। सभी के सामूहिक प्रयास से ही समाज का भला हो सकता है। एसोसिएशन का प्रयास भी यही है कि 36 बिरादरी का प्रत्येक सामूहिक कार्य में पूरा योगदान सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर प्रधान दिनेश गर्ग, जॉइंट सेक्रेटरी अशोक कुमार रखेजा, सुनील कुमार, जे एस सिंगला, जी सी गुप्ता, सतबीर पवार,पी सी शर्मा, बी एल शर्मा  और समाजसेवी टोनी पहलवान सहित अन्य सेक्टरवासी मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: