फरीदाबाद 11 अगस्त। जश्रे आजादी के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ तिगांव विधान सभा क्षेत्र से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर करेगें। भारतीय जनता युवामोर्चा द्वारा 15 से 22 अगस्त तक आयोजित तिरंगा यात्रा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाएगी जिसमें मंत्री, पार्टी विधायक पूर्ण सहयोग करेगें। यात्रा से पूर्व 14 अगस्त को कैंडल मार्च भाजयूमों द्वारा और 16-17 अगस्त को महिला मोर्चा सैनिकों एवं डॉक्टरों को रक्षासूत्र बांधेगी।
सेक्टर 11 स्थित मिलन वाटिका में आयोजित जिला भारतीय जनता पार्टी की मीटिंग में अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने उपरोक्त जानकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को और कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से इस आयोजन में सहयोग करें और इसे सफल बनाएं। श्री गोपाल शर्मा ने कहा कि देश की आजादी की 70 वीं वर्षगांठ पर देशभर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। फरीदाबाद जिले में भाजयुमों द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा का भारतीय जनता पार्टी सहयोग करेगी और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।
इस मीटिंग में अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कि इसके अलावा, जिला महामंत्री सोहनपाल छोंकर, उपाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, मीना पांडेय, मूलचंद मित्तल, जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह, जिला सचिव मान सिंह, मदनपुजारा, सुखबीर शर्मा मलेरना, अनिता शर्मा, किरण सौरोत, रेखा दीक्षित, संदीप कौर, वजीरसिंह डागर, हरेंद्र भड़ाना, भगवान सिंह, मंडल अध्यक्ष संजीवकुमार, कर्मवीर बैंसला, रोशन सिंह रावत, सुरेश पाठक, मनोज वशिष्ठ, सत्तबीर नागर, अनूप चौधरी, संजीव भाटी, दीपांशु अरोड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: