Followers

सेफ्टी टैंक में सफाई करने उतरे भाई को बचाते समय दूसरे भाई की भी मौत

faridabad dhirajnagar news, brother dead during davind brother in sefty tank, faridabda news, latest faridabad news
faridabad-dhiraj-nagar-news-brother-dead-saving-brother

फरीदाबाद 10 अगस्त। फरीदाबाद के धीरज नगर में उस समय गमहीन माहौल हो गया जब सुबह सुबह अपने घर में बने सेफ्टी टैंक की सफाई करने के लिए उतरे एक युवक और उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई मौके पर पहुचे दमकल कर्मियों और पुलिस ने दोनों के शवों को सेफ्टी टैंक से बाहर निकलवाया और शहर के निजी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

धीरज नगर इलाके में सुबह अपने घर में ही बने सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए एक 35 वर्षीय युवक उसके अंदर घुसा जैसे ही वह नीचे उतरा सेफ्टी टैंक के अंदर बनी गैस के कारण अंदर बेहोश हो गया जिसे बचाने के लिए उसके छोटे भाई ने भी  टैंक में छलांग लगा दी लेकिन दोनों की टैंक में बनी गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई, तुरंत पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवो को घर के अंदर बने टैंक से बाहर निकाला और शहर के सामान्य हस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

वहीं जब इस पूरे मामले को लेकर फरीदाबाद के एसीपी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की धीरज नगर में घर के अंदर बने एक सेफ्टी टैंक में दो सगे भाई दम घुटने के कारण फसे हुए हैं पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलवाया और दोनों को मृत अवस्था में टैंक से बाहर निकाला गया हालांकि पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है किन कारणों से दोनों भाइयों की मौत हुई है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: