Faridabad, 19 August: रक्षाबान्धन भारत वर्ष का सनातनी पर्व है, रक्षा बंधन के दिन बांधा गया रक्षा सूत्र एक धागा नहीं बल्कि एक बहन का भाई के प्रति अटूट स्नेह और एक भाई का अपनी बहन की रक्षा एवं सुरक्षा का संकल्प होता है, अनूठे प्रेम एवं विश्वास का ही दूसरा नाम रक्षा बंधन है, उक्त विचार भाजपा नेता संजय कौशिक ने अपने संबोधन के दौरान अपने वक्तव्य में व्यक्त किये। कौशिक ने स्लम क्षेत्र में अभाव ग्रहस्थ बच्चियों से रक्षा सूत्र बंधवाकर रक्षाबान्धन का त्यौहार मनाया।
रक्षा बंधन के त्यौहार पर फरीदाबाद के तिगांव भाजपा नेता संजय कौशिक ने स्लम क्षेत्र की कन्याओ के साथ रक्षा बंधन त्यौहार की खुशियां मनाई। कौशिक ने इन अभाव ग्रस्त बच्चियो से रक्षा सूत्र बंधवाये और उन्हें आशीर्वाद देते हुए कुछ उपहार भी भेंट किए, इस अवसर पर उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता सत्यभान भारद्वाज विशेषरूप से मौजूद रहे.
Post A Comment:
0 comments: