Followers

हुड्डा ने काटा पंखा मेले का फीता, बीजेपी नेताओं को पूछा भी नहीं गया

bhupinder singh hudda pankha mela, pankha mela faridabad, nitin singla, congress leaders in pankha mela faridabad, vipul goel faridabad
bhupinder-singh-hudda-inaugurate-pankha-mela-in-faridabad-18-8-2016

Faridabad, 19 August: कल फरीदाबाद में पंखा मेले की ऐतिहासिक शुरुआत हो गयी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के बड़े नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने मेले की औपचारिक शुरुआत की लेकिन आश्चर्य इस बात पर हुआ कि इस उद्घाटन में बीजेपी का कोई भी नेता नहीं दिखा, ऐसा लग रहा है कि मेले के आयोजकों ने किसी बीजेपी नेता को निमंत्रण ही नहीं भेजा, हाल ही में फरीदाबाद ओल्ड से बीजेपी विधायक विपुल गोयक को हरियाणा कैबिनेट में मंत्री मनाया गया था, उन्हें भी इस उद्घाटन समारोह में नहीं बुलाया गया। 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा ने मेले के उद्घाटन अवसर पर कहा कि प्राचीन रक्षाबंधन पंखा मेला फरीदाबाद ही नहीं अपितु हरियाणा में ख्याति प्राप्त मेला है और यह एक मेला नहीं बल्कि एक परम्परा का रूप ले चुका है, जो हमारी भावी व आने वाली पीढ़ी को हमारे पूर्वजों द्वारा किए गए नेक कार्याे का ज्ञान हासिल करवा रहा है। इस मेले को हर बार आधुनिक व आकर्षण बनाने के लिए हरियाणा ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न जगहों से प्रसिद्ध लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते है, जिसमें हमें हमारी भारतीय संस्कृति के साक्षात् दर्शन होते है। इस अवसर पर ओल्ड फरीदाबाद स्थित पथवारी मंदिर में विशाल जनसमूह इकठ्ठा हुआ था। 

रक्षाबंधन पंखा मेले के उद्घाटन समारोह में उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए भूपेंंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मेलों में भारतीय संस्कृति बसती है क्योंकि मेले के माध्यम से जहां हमें हमारी भाषा, सभ्यता, वेशभूषा, रहन-सहन एवं खान-पान का ज्ञान मिलता है वहीं सामाजिक व एवं धार्मिक आस्थाओं के बारे में भी जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि जहां आस्था और विश्वास होता है, वहीं परमात्मा का वास होता है और पंखा मेला शुरू होने के पीछे भी हमारे पूर्वजों की एक आस्था और एक विश्वास था, जिसे हम और हमारी आने वाले पीढ़ी निरंतर एक परंपरा की तरह निभाती रहेगी।

हुड्डा ने रक्षाबंधन मेला के सफल आयोजन पर लखन सिंगला, चेयरमैन शिवशंकर भारद्वाज, अध्यक्ष नितिन सिंगला एवं पंखा मेला समिति के समस्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार जिस तरह से मेला कमेटी ने मेले को आकर्षक एवं आधुनिक बनाकर एक बेहतर कार्य किया है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र है। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अपने-अपने संबोधन में रक्षाबंधन पंखा मेला कमेटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इस परंपरा को एक नया रूप देकर हमारी युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति का ज्ञान हासिल करवा रहे है और हम सभी को ऐसे सामाजिक व धार्मिक कार्याे में अपना बढ़चढक़र सहयोग देना चाहिए क्योंकि ऐसे आयोजनों से जहां समाज में शांति का संदेश जाता है वहीं आपसी भाईचारे को भी बल मिलता है। समारोह में रक्षाबंधन पंखा मेला कमेटी के चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने उपस्थित आगुंतकों का आभार जताते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में भी हम प्राचीन सभ्यता को बरकरार रखे हुए है, यह समाज के लिए हर्ष का विषय है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: