Followers

भविष्य की स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में गलियां बनी तालाब, लखन सिंगला ने बोला बीजेपी पर हमला

smart city faridabad facing big problem of water longing lakhan singla vizit

Faridabad, 20 July: फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला कहा है एक तरफ भाजपा सरकार फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करती नहीं थकती, जबकि दूसरी तरफ मामूली बरसात के चलते गलियां और सड़कें तालाब बन गयी हैं और लोगों का घरों से निकलना मुस्किल हो गया है।

उन्होंने कहा कि सड़कों के साथ-साथ लोगों के घरों में भी कई-कई फुट पानी जमा हो गया है और लोग गंदगी के चलते नरक जैसा जीवन जीने को मजबूर हैं। सिंगला आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की भारत कालोनी, सेक्टर-19 व हनुमान नगर के लोगों की समस्याएं सुनने के बाद जनता को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर सिंगला ने क्षेत्र के सैकडों निवासियों के साथ स्वयं उनके क्षेत्रों में जाकर जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान लोगों ने ‘भाजपा सरकार मुर्दाबाद’ ‘विधायक विपुल गोयल मुर्दाबाद’ के नारे लगाकर अपना आक्रोश जाहिर किया। लखन सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद के भाजपा विधायक विपुल गोयल पौधे लगाने, डिजिटल रैली करने, सबसे ऊंचा तिरंगा लगाने जैसे नए-नए रिकार्ड बना रहे है और उनके क्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है, आज फरीदाबाद विधानसभा सर्वाधिक गंदगी के मामले में रिकार्ड बना रहा है।

सिंगला ने कहा कि तीन दिन पूर्व आई बरसात के चलते सेक्टर-19 की 700 एवं 800 वाली पॉकेट में अभी तक पानी भरा है, इसके अलावा भारत कालोनी व हनुमान नगर में भी लोगों के घरों में कई-कई फुट पानी भर गया है, जिसे अभी तक नहीं निकाला गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गाे सहित शहर के मुख्य मार्गाे व छोटे चौक-चौराहों की भी हालत बदतर हो रही है, यहां की सडक़ों पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सडक़ बनी हुई है और आज भी इनमें बरसात का पानी जमा हुआ पड़ा है, जिससे कई वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होकर जख्मी भी हो चुके है परंतु विधायक व नगर निगम प्रशासन के कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रही।

सिंगला ने विधायक विपुल गोयल व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही लोगों के घरों व गलियों में भरे पानी की जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो वह लोगों के साथ विधायक के निवास व नगर निगम कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर ललित चौधरी, दिनेश गर्ग, ओमबीर चौधरी, कपूरचंद अग्रवाल, सूरज चौधरी, डा. पवार सिंह, जवाहर ठाकुर, अजब सिंह नागर, गुरूप्रीत सिंह लहरी, दीपक पांचाल, चेता सैनी, राजेंद्र शर्मा, राकेश अग्रवाल, नितिन सिंगला, रोहताश ठाकुर, मुकेश गर्ग, मंगल सिंह, प्रहलाद गर्ग, रविन्द्र सिंगला, भारत भूषण सिंगला सहित अनेकों लोग मौजूद थे। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: