Followers

जागरूकता ही कैंसर से बचने का एकमात्र विकल्प: दिवाकर मिश्रा

Jan-Sewa-Vahini-secretary-diwakar-mishra-said-awareness-can-save-from-cancer

Faridabad, 20 July:  जनसेवावाहिनी के महासचिव दिवाकर मिश्रा ने कहा कि आज की भागदौड भरी जिंदगी में बीमारियों का लक्ष्य बच्चे होते हैं, जिसके चलते बच्चे जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। खानपान एवं दैनिक दिनचर्या ठीक रहे तो छोटी से छोटी और बडी से बडी बीमारी से बचा जा सकता है।  कैंसर के प्रति जागरूकता ही एकमात्र विकल्प है।

पल्ला के बाल भारती हाई स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चोंं को संबोधित करते हुए दिवाकर मिश्रा ने उक्त वक्तव्य व्यक्त किए। मिश्रा ने कहा कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से भी बचाव हो सकता है अगर प्रारंम्भिक अवस्था में इसकी जानकारी हो जाए। कैंसर बीमारी के कुछ प्रांम्भिक लक्षण पीड़ा रहित होते हैं फलस्वरूप अधिकतर लोग विश्वास ही नही करते कि वे कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कैंसर होना बुरी बात नही है क्योंकि कैंसर किसी भी व्यक्ति को शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है, बीमारी का देर से पता लगना बुरी बात है। हमारे देश में विगत एक साल में 9 लाख मौतें मुंह के कैंसर से हुई हैं। मुंह का कैंसर तंबाकू से होता है। अगर हम अपने बच्चों को इस धीमे जहर से बचा लेते हैं या दूर रखते हैं तो निश्चित रूप से कल देश का भविष्य सुरक्षित एवं स्वस्थ होगा। 

उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए हमारी संस्था जनसेवावाहिनी आपके साथ हर स्तर पर है और हर तरह का सहयोग प्रदान करती है। संस्था कैंसर पीडितों को यथासंभव मदद करती है। बुरी आदतों के शिकार लोगों की काउंसलिंग के माध्यम से उन्हें निजात दिलाती है। कार्यक्रम के उपरांत स्कूल प्रिंसिपल पंकज राय, स्वाति  मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: