Followers

फरीदाबाद का सबसे अमीर आदमी बनाने का लालच देकर 70 लाख की ठगी

faridabad india

Faridabad 20 July: फरीदाबाद में घोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है जिसमें कुछ लोगों ने एक आदमी को फरीदाबाद का सबसे अमीर आदमी बनने का लालच देकर उससे 50 लाख रुपये लूट लिए।

फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी के रहने वाले भगत सिंह पुत्र सुखबीर सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने कहा है - मैं आर्यन भारद्वाज को मै पहले से ही जानता था, उसने मुझे कमेटी डालने के लिए कहा मैने उसके पास 1 लाख पचास हजार रुपये की कमेटी डाल दी। उसने कहा की हम मुम्बई में सोने के ईट एवं बिस्कुट बेचने का काम करते है, उन्होंने मुझसे कि हम तुझे फरीदाबाद का सबसे अमीर आदमी बना देंगे, तू भी मेरे साथ चल, मुंबई में तुझे अपनी दुनिया दिखाता हूँ।

सुखबीर ने बताया कि इसके बाद आर्यन भारद्वाज ने मुझे मुझे योगेश कसाना से भी मिलवाया और कहा कि यह भी मेरे साथ काम करता है। दोनों  ने मुझे सोची समझी चाल के अनुसार फंसा लिया और मुझे मुम्बई ले गये, मुंबई में मुझे विशाल  व सौरव से मिलवाया और कहा कि यह दोनो मुम्बई पर राज करते है, ये भी बताया की ये  दाऊद के लिए काम करते है।

सभी लोगों ने मुझे कहा कि दाऊद का सोने का काम हम ही देखते है। उसके बाद उन्होने 100 ग्राम, ढाई सौ ग्राम, पांच सौ ग्राम एवं एक किलो ग्राम की सोने की ईंट भी दिखाई, मै भी सोने की ईंटें देखकर उनके जाल में फंस गया।

सुखबीर ने बताया कि आरोपियों ने उससे कहा कि हम तेरे घर फरीदाबाद आयेंगे और वही पर मिलेगे। योगेश व आर्यन दोनो मेरे घर आने जाने लगे और कहने लगे कि हम तुझे फरीदाबाद का सबसे अमीर आदमी बना देगे। तू हमे 70 रूपया दे दे, कहने लगे हम करीब 3 करोड सोने का माल उठाऐगे। सुखबीर ने बताया कि मै दोषियों  की बातों में आ गया इन्होने मेरा एक प्लाट 15 लाख रुपये में बिकवा दिया, प्लाट बिकने के बाद उन्होंने सारा पैसा अपने पास रख लिया एवं कहा कि किसी दोस्त से और पैसे ले, तो मैने अपने दोस्त कंचन से 50 लाख रुपए  ले लिये और उपरेाक्त दोषियों को दे दिये। उन्होंने मुझसे कहा कि तुझे जल्दी से जल्दी सोना या तुम्हारा पैसा मुनाफे सहित वापिस लोटा देगे।

उपरोक्त सभी लोगों ने मुझे ना तो पैसा दिया ना ही सोना दिया। वे मुझे डराते है, बोलते है कि हम दाउद के आदमी है, सुखबीर ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस ने अभियोग अंकित कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: