Followers

मुख्यमंत्री खट्टर के सहयोग ने पृथला को बनाऊंगा विकास में नंबर वन क्षेत्र

Prithla News, Tekchand Sharma, Prithla MLA Tekchand Sharma, OP Dhankhad, Faridabad Prithla 29
prithla news tekchand sharma addressed public before op dhankhad vizit

Faridabad, 29 July: आगामी 30 जुलाई को हरियाणा के कृषि एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ पृथला ब्लाक की नवनिर्मित इमारत का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर कृषि मंत्री एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इस समारोह को लेकर पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने आज पृथला गांव का दौरा करके लोगों को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शिरकत करने की अपील की।

शर्मा ने कहा कि प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार पृथला क्षेत्र के समुचित विकास के लिए कृतसंकल्पित है और आने वाले पांच सालों में पृथला विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में हरियाणा का अव्वल विधानसभा क्षेत्र बनकर उभरेगा।

शर्मा ने कहा कि कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ 30 जुलाई को पृथला ब्लाक की नवनिर्मित इमारत का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित करेंगे, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आर्शीवाद से पृथला विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास करवाया जा रहा है। क्षेत्र में लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है और शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास कराया जा रहा है। 

शर्मा ने लोगों को आमंत्रित करते हुए कहा कि वह इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उनके ओजस्वी विचारों को सुने। इस मौके पर लोगों ने विधायक टेकचंद शर्मा को विश्वास दिलाया कि वह इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर उनके विचारों को सुनेंगे।

इस अवसर पर डा. तेजपाल शर्मा, जिला पार्षद शैलेन्द्र सिंह नंबरदार, कुलदीप शर्मा, यूथ कोर्डिनेटर उमेश शर्मा, एडवोकेट अशोक भारद्वाज, लुकरी पहलवान, प्रहलाद चेयरमैन, अशोक तंवर ब्लाक उपाध्यक्ष, इंद्रवीर तंवर समिति सदस्य, हरबीर, रोहताश सरपंच सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: