Faridabad, 29 July: आज कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने फरीदाबाद में बीजेपी नेताओं के विकास एक दावों की जमकर धज्जियाँ उड़ाई। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार राज्य और केंद्र में जो वादे करके आयी थी उसमे पूरी तरह से फेल हो गयी है, आज केवल कागजों पर विकास कार्य हो रहे हैं असलियत में कुछ नहीं हो रहा है। उन्होंने विकास के टेस्ट में बीजेपी को पूरी तरह से फेल बता दिया।
फरीदाबाद के होटल डिलाईट में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में किरण चौधरी ने कहा कि आज फरीदाबाद की दशा देखकर उन्हें आश्चर्य हो रहा है। जगह जगह गन्दगी का अम्बार लगा पड़ा है, सड़कों पर गड्ढों की गिनती करना मुश्किल है. हर जगह जलभराव की समस्या हो रही है और राज्य सरकार विकास के बड़े बड़े दावे कर रही है।
उन्होंने कहा कि जिले के नेताओं का दावा है कि शहर में कहीं भी गन्दगी या सड़कों पर गड्ढे दिखें तो व्हाट्सअप पर फोटो भेज दो, हम 75 घंटों के अन्दर उसे सही करा देंगे।
उन्होंने कहा कि जब मैंने जगह जगह गन्दगी देखी तो फोटो खींचकर व्हाट्सअप पर भेज दी लेकिन वह नम्बर ही बंद था। उन्होंने कहा कि जिले के बीजेपी नेता झूठे दावे करते हैं असलियत में कुछ भी नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान मोदी की सबसे बड़ी और सफल योजना मानी जाती है और केंद्र सरकार भी इसका हमेशा क्रेडिट लेती रहती है लेकिन फरीदाबाद की हालत देखकर यह योजना फ्लॉप नजर आती है।
उन्होंने कहा कि वे फरीदाबाद की गन्दगी का मुद्दा विधानसभा में जरूर उठाएंगी और जिले के नेताओं के विकास के दावों की पोल खोलेंगी।
Post A Comment:
0 comments: