Followers

लायंस क्लब ने गरीब महिलाओं के लिए खोला मुफ्त सिलाई केंद्र

Lions Club Faridabd, Silai Center Lions Club, Lions Club, Vijay Buddhiraja, RK Chilana, Faridabad News, Old Faridabad News
lions club faridabad

Faridabad, 31 July: आज फरीदाबाद शहर की समाज सेवा में अग्रणी संस्था लायंस क्लब से लायंस भवन में सिलाई सेंटर का शुभारम्भ करके गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अद्भुत प्रयास शुरू किया हिया, इस सिलाई सेण्टर का शुभारम्भ जनपथ अध्यक्ष विजय बुद्धिराजा द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर विजय बुद्धिराजा ने लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जो शुरूआत क्लब ने की है वह वाकई में प्रसंशनीय है जिसके लिए वह समस्त क्लब के पदाधिकारियों का मुबारकबाद देते है।

इस अवसर पर क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन आर.के.चिलाना ने कहा कि समाजसेवा में क्लब सदैव अग्रणीय रहा है और इसी सोच के चलते सिलाई केन्द्र भी स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सिलाई केन्द्र में जरूरतमंद गरीब महिलाएं आकर सिलाई सीख सकती है और अपने आपको आत्मनिर्भर बना सकती है। उन्होंने कहा कि यह सिलाई केन्द्र दो बैचों में चलाया जायेगा जिसमें पहला बैच प्रात: 9 से 11 बजे तक और दूसरा बैच 11 से 1 बजे तक चलेगा।

आर के चिलाना ने बताया कि सर्टिफिकेट कोर्स तीन महीने एवं डिप्लोमा के लिए छह महीने का कोर्स रखा गया है। चिलाना ने बताया कि इस सिलाई केन्द्र में प्रशिक्षण देने के लिए अनुभवी प्रशिक्षकु के रूप में श्रीमती विद्या पाण्डे को रखा गया है जो कि इस केन्द्र में आने वाली महिलाएं एवं लडकियों को सिलाई का प्रशिक्षण देंगी। 

इस अवसर पर लायन बुद्धिराजा ने इस सिलाई केन्द्र में सिलाई मशीने देने वाले लायन आर के चिलाना, प्रधान प्रवीण गर्ग, विजय अनुपम गुप्ता, देवेन्द्र गोयल, राजेश शर्मा गुड्डु, बी.एस. चौधरी आदि को पिन लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान प्रवीण गर्ग ने जनपथ अध्यक्ष बुद्धिराजा को बताया कि आगामी 21 अगस्त को क्लब के इस्टॉलेंशन के दिन हम गरीब बच्चों को अडाप्ट करेंगे एवं उनका खर्च वहन करेंगे। 

चिलाना ने बताया कि इस सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र में महिलाएं एवं युवती कभी भी आकर दाखिला ले सकती है। 

इस अवससर पर आर के जग्गी, टी एस बेदी, आई बी सरीन, अशोक अरोडा को-चेयरमैन,  मोनिटरिंग कमेटी, मुकेश अरोडा, संजीव दत्ता, पुनीत ग्रोवर, ए आर बोहरा, डा. कुलभूषण शर्मा, राजकुमार, दिनेश गर्ग, अजय बंसल, अनिल मित्तल, विशाल चुग, संगीता चिलाना, रीटा गर्ग, वीना मल्होत्रा, मानसी अरोडा, कुमुद श्रीवास्तव, एस पी सचदेवा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में एस के गोयल ने सभी आये हुए अतिथियों का आभार जताया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: