Followers

फरीदाबाद ओल्ड के विधायक विपुल गोयल ने ली मंत्री पद की शपथ

old faridabad-mla-vipul-goel-become-minister-in-haryana-cabinet

Faridabad, 22 July: फरीदाबाद ओल्ड से पहली बार विधायक बने बीजेपी नेता विपुल गोयल का इन्तजार ख़त्म हुआ, उन्हें आज खट्टर मंत्रिमंडल में जगह मिल गयी, लाल बत्ती वाली गाडी मिलने से उनके प्रशंसक बहुत खुश हैं और शहर में लड्डू बांटकर खुशियाँ मना रहे हैं।

विपुल गोयल शहर के बड़े उद्योगपति माने जाते हैं और उद्योगपतियों में उनकी बहुत इज्जत और रूतबा था, शहर के सभी उद्योगपति उन्हें बड़े पद पर देखना चाहते थे ताकि उनकी समस्याएँ ख़त्म हों और फरीदाबाद शहर एक बार फिर से उद्योगनगरी के रूप में पहचाना जाए, जानकारी के अनुसार उन्हें उद्योग मंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि वे खट्टर सरकार के विकास के सपनों को पूरा कर सकें।

आज शाम को चंडीगढ़ में मंत्री पद की शपथ लेते समय उनके साथ उनके लंगोटिया यार और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी थे। उनके अलावा फरीदाबाद के सैकड़ों लोग आज चंडीगढ़ गए थे। गोयल ने गुर्जर को थैंक्स कहा है।

माना जाता है कि गोयल और गुर्जर में काफी दिनों से खींचतान चल रही थी, दोनों एक दूसरे के पैर खींचने की पूरी कोशिश कर रहे थे, अब शायद दोनों में नाराजगी ख़त्म हो गयी थी और गुर्जर की सिफारिश पर गोयल को मंत्रिमंडल में जगह मिल गयी।

खैर विपुल गोयल भले ही मंत्री बन गए हों लेकिन शहर की जनता विकास के लिए तरस रही है, अब तक बीजेपी के किसी भी नेता ने विकास को गंभीरता से लिया है और काम कराने में कंजूसी बरती है, हो सकता है सभी नेता मंत्री बनने के बाद ही काम में हाथ लगाने का इन्तजार कर रहे हों, आज विपुल गोयल के मंत्री बनने के बाद शहरवासियों को उनसे उम्मीदें बढ़ गयी हैं, अब देखना यह है कि वे फरीदाबाद के लोगों की उम्मीदों को पूरा कर पाते हैं या नहीं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: