Palwal, 22 July: थाना कैम्प पलवल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 21 जुलाई की शाम को किठवाडी मोड के नजदीक बैंक ऑफ इण्डिया के पास बनी दुकान से धर्मेन्द्र नाम के एक युवक को आम जन से छल करके सस्ती मोटरसाईकिल देने का प्रलोभन देकर हजार-हजार रुपये एकत्रित करने के आरोप में धारा 420 के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आरोपी धर्मेन्द्र,निवासी कृष्णा कालोनी पलवल को जूआ अधिनियम के तहत थाना कैम्प पलवल में मुकदमा दर्ज करके गिरफतार किया गयाहै।
प्रबन्धक थाना कैम्प पलवल रविन्द्र कुमार उपनिरीक्षक ने बताया कि थाना कैम्प पलवल की एक टीम जिसमें ए.एस.आई. को गुप्त सूचना मिली कि किठवाडी चौक के नजदीक बैंक ऑफ इण्डिया के पास बनी दुकान मे धर्मेन्द्र नाम का आदमी लोगों को सस्ती कीमत पर मोटरसाईकिल दिलाने का प्रलोभन देकर व टोकन दे कर ड्रॉ द्वारा हजार-हजार रुपये लोगों से एकत्रित कर रहा है। इस सूचना पर ए.एस.आई. आस मौहम्मद ने अपनी उपरोक्त टीम को साथ लेकर एक युवक को सिविल कपडों में बोकस ग्राहक बना कर हजार रुपये का हस्ताक्षरयुक्त नोट देकर गुप्त सूचना द्वारा बतलाये हुये उपरोक्त पते पर भेजकर आरोपी धर्मेन्द्र निवासी कृष्णा कालोनी पलवल को रंगे हाथों साजो सामान सहित जिसमें टोकन बिल्ला, रजिस्टर, बैनर, ड्रम आदि शमिल है, को सबूत के साथ कब्जा पुलिस में लेकर थाना कैम्प पलवल में मुकदमा दर्ज करके गिरफतार किया गया है, जिसको आज न्यायालय में पेश किया गया है।
प्रबन्धक थाना कैम्प पलवल ने प्रेस के माध्यम से जनता से अपील की है कि इस प्रकार के लक्की ड्रॉ, सस्ती दरों पर टू व्हीलर व फोर व्हीलर आदि देने का प्रलोभन देने वालों से सावधान रहें इस प्रकार के लोग जनता का कमाया हुआ पैसा चालाकी से लेकर फरार हो जाते है। जनता को धोखा देकर पैसा हडपने वाले लोगों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना, चौकी तथा पुलिस कंट्रोल रुम में 100 नम्बर पर सूचित करें।
आरोपी धर्मेन्द्र,निवासी कृष्णा कालोनी पलवल को जूआ अधिनियम के तहत थाना कैम्प पलवल में मुकदमा दर्ज करके गिरफतार किया गयाहै।
प्रबन्धक थाना कैम्प पलवल रविन्द्र कुमार उपनिरीक्षक ने बताया कि थाना कैम्प पलवल की एक टीम जिसमें ए.एस.आई. को गुप्त सूचना मिली कि किठवाडी चौक के नजदीक बैंक ऑफ इण्डिया के पास बनी दुकान मे धर्मेन्द्र नाम का आदमी लोगों को सस्ती कीमत पर मोटरसाईकिल दिलाने का प्रलोभन देकर व टोकन दे कर ड्रॉ द्वारा हजार-हजार रुपये लोगों से एकत्रित कर रहा है। इस सूचना पर ए.एस.आई. आस मौहम्मद ने अपनी उपरोक्त टीम को साथ लेकर एक युवक को सिविल कपडों में बोकस ग्राहक बना कर हजार रुपये का हस्ताक्षरयुक्त नोट देकर गुप्त सूचना द्वारा बतलाये हुये उपरोक्त पते पर भेजकर आरोपी धर्मेन्द्र निवासी कृष्णा कालोनी पलवल को रंगे हाथों साजो सामान सहित जिसमें टोकन बिल्ला, रजिस्टर, बैनर, ड्रम आदि शमिल है, को सबूत के साथ कब्जा पुलिस में लेकर थाना कैम्प पलवल में मुकदमा दर्ज करके गिरफतार किया गया है, जिसको आज न्यायालय में पेश किया गया है।
प्रबन्धक थाना कैम्प पलवल ने प्रेस के माध्यम से जनता से अपील की है कि इस प्रकार के लक्की ड्रॉ, सस्ती दरों पर टू व्हीलर व फोर व्हीलर आदि देने का प्रलोभन देने वालों से सावधान रहें इस प्रकार के लोग जनता का कमाया हुआ पैसा चालाकी से लेकर फरार हो जाते है। जनता को धोखा देकर पैसा हडपने वाले लोगों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना, चौकी तथा पुलिस कंट्रोल रुम में 100 नम्बर पर सूचित करें।
Post A Comment:
0 comments: