Followers

खेल मंत्री बनाए गए विपुल गोयल, खंडहर बन चुके राजा नाहरसिंह क्रिकेट स्टेडियम के जिन्दा होने की जगी उम्मीद

 raja-nahar-singh-cricket-stadium-waiting-sports-minister-vipul-goyal

Faridabad 23 July: विपुल गोयल के हरियाणा का खेल मंत्री बनने के बाद फरीदाबाद वासियों को राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के जिन्दा होने की उम्मीद जग गयी है, एक समय था जब यहाँ पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होते थे और देश विदेश में फरीदाबाद का नाम होता था लेकिन धीरे धीरे आपसी विवाद के चलते स्टेडियम मरता गया और देखते ही देखते खँडहर का रूप ले लिया।

एक समय था कि देश का कोई भी व्यक्ति फरीदाबाद आता था तो रजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम देखने जरूर जाता था और स्टेडियम की सुन्दरता देखकर चकाधौंध हो जाता था, स्टेडियम के अन्दर जाकर एक बार अन्दर का नजारा जरूर देखना चाहता था लेकिन आज स्टेडियम के अन्दर जाकर प्रशासन, राज्य सरकार और नेताओं को गाली देने का मन करता है, क्या बना दिया शहर की शान राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम का। 

बहरहाल, अब विपुल गोयल के मंत्री बनने के बाद स्टेडियम के एक बार फिर से जिन्दा होने की उम्मीदें जगी हैं, इन्हीं विपुल गोयल ने एक साल पहले यहाँ पर सेलेब्रिटी मैच कराकर केवल एक साल में इसे जिन्दा करने का वादा किया था लेकिन आज तक उन्होंने स्टेडियम में एक ईंट भी नहीं लगाई, यहाँ तक कि मुख्यमंत्री खट्टर भी स्टेडियम में आकर बड़े बड़े वादे करके गए थे लेकिन वे भी अपना वादा भूल गए, अब शायद मुख्यमंत्री ने विपुल गोयल को खेल मंत्री बनाकर इस स्टेडियम को फिर से जिन्दा करने की जिम्मेदारी दी है, अब विपुल गोयल के पास काम ना करने का कोई बहाना नहीं रहेगा क्योंकि आज उनके पास, पॉवर भी है और सरकार भी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: