Followers

नागा बाबा दिगम्बर फरीदाबाद आश्रम 'कंत दर्शन दरबार' पहुंचे


Faridabad, 25 July: आज दिगम्बर नागा बाबा जी ने माठ, मथुरा से अपने अनुयाईयों  संग आश्रम कंत दर्शन दरबार फरीदाबाद में पहुंचकर आश्रम के साधुओं को अपने विचारों से अवगत करावाया। दास धर्म कमेटी, फरीदाबाद से प्रधान त्रिलोक सिंह व सचिव दास अनिल, दास चन्नी तथा दर्शन दास चेरिटेबल के प्रधान दास जसविंदर सिंह, दास सतिन्द्र व दास काका व अन्य सेवकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। आश्रम की औश्र से गौ सेवा हेतू दान राशि भी दी गयी।

दिगम्बर नागा बाबा ने अपने विचारों द्वारा बताया कि हमें अपने दिनचर्या के कार्यो के साथ साथ समाजसेवा में भी अपना योगदान देना चाहिए। जीवन बहुत छोटा है जितना हो सके गुरू नाम का स्मरण करना चाहिए। सादा जीवन जीने को आदत डालनी चाहिए। उनहोंने बताया कि गुरू महाराज घसीटा राम कंत जी भी समाज को इसी दिशा में चलाने की प्रेरणा दे रहे है। हमें भी बल देना चाहिए व इस मार्ग पर चलें जिससे समाज, राष्ट्र, देश का ही नही अपितु विश्व का भी कल्याण हो।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: