Followers

फरीदाबाद पुलिस ने 10 चोरों को किया गिरफ्तार, लूटमारी से शहर था परेशान


Faridabad, 26 July:  पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैषी ने शहर में बढती हुई गाडियों की लूट, आटो गैंग द्वारा लगातार की जा रही स्नैचिग की वारदातों को सूलझाने के लिए सभी क्राईम ब्रांच को वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीयों को जल्द पकडने के निर्देष दिये हुए थे।

पूरन चन्द पवार डी.सी.पी एन.आई.टी ने आज दिनांक 25.07.16 को प्रेस काॅन्फ्रेंस करके बताया कि क्राईम ब्रांच बडखल के प्रभारी अनिल छिल्लर व उसकी टीम के एस.आई आयुब, ए.स.आई सुरेश, ए.एस.आई विनोद, एच.सी. जयचन्द, ,एच.सी भूपेन्द्र, एच.सी महेष, व सिपाही प्रदीप, सिपाही सोनू, सुरेन्द्र, सिपाही नरेष सिपाही रविन्द्र, सिपाही अंकित, सिपाही राजेष ने सराहनीय कार्य करते हुए अलग-अलग गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफतार किया है। जिनके खिलाफ स्नैचिंग, चोरी व लुट के दर्जनों मामले दर्ज है।

थाना एस.जी.एम नगर के एरिया में गाड़ी लुट का खुलासा

पूरन चन्द पवार डी.सी.पी एन.आई.टी ने बताया कि दिनांक 29 मई 2016 को विषाल पुत्र रामबख्स अपनी गाडी में गुडगांवा फरीदाबाद रोड पर एक होटल के बाहर अपनी गाडी में सो रहा था तो आटो में सवार होकर पांच बदमाष आए और उन्होने विषाल से बी.के चौक तक लिफट देने के लिए कहा जब विषाल ने उन्हे किफ्त दी और गाडी लेकर आगे बढ़ा तो रोज गार्डन के पास उन्होने गाडी के ड्राईवर विषाल को कटटा लगाकर गाडी के पीछे डाल लिया और खुद गाडी चला कर मथुरा रोड से होते हुए बल्लवगढ पुल पर ड्राईवर विषाल को गाडी से बाहर फेंक दिया तथा गाडी को लुट कर पलवल की तरफ निकल गए। जिस पर थाना एस.जी.एम नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस तरह से इन्होने इस वारदात को अंजाम दिया इससे पहले भी ये सभी आरोपी बाइक चोरी के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं।

पकडे गये आरोपीयों से वारदात में प्रयोग आटो को भी बरामद कर लिया गया है।

पकडे गये आरोपीयों का ब्योरा

1.विनोद पुत्र राम सिह निवासी मकान नं0 333 वार्ड नं. 16 नई बसती जिला पलवल।
2. कुलदीप उर्फ कैपटन पुत्र श्री योगेन्द्र निवासी वार्ड नं0 5, गली नं0 3, नियर कितावली पुल पलवल।
3. जालंदर पुत्र समेुर सिह निवासी हरी नगर, पलवल।
4. फरमान पुत्र नवी अहमद निवासी बडखल, फरीदाबाद।

थाना सदर बल्लवगढ के एरिया में गाडी लुट का खुलासाः

उन्होने बताया कि एस.जी.एम नगर की वारदात में पकडे गये आरोपी कुलदीप उर्फ कैप्टन पुत्र योगेन्द्र ने इस वारदात का खुलासा किया है। 7 जुलाई 2016 को रात 12.30 पर तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन से तीन आरोपियों ने ओला कैब से गाडी को बुक किया और ड्राईवर कमलेष कुमार को फरीदाबाद सेक्टर 65 में चलने को कहा। मेट्रो स्टेशन तुगलकाबाद से चलने के 40-50 मिनट के बाद जब कमलेश सवारियों को लेकर सेक्टर 64 के करीब बाईपास रोड पर पहुंचा तो आगे बैठे लडके संजू ने ड्राईवर कमलेष को गाडी रोकने के बारे में बोला जैसे ही कमलेष ने गाडी रोकी तो तीनो आरोपीयों ने कमलेष को काबू कर लिया व सैक्टर 64 फरीदाबाद में सुनसान इलाके में कमलेष के हाथ पैर बाधकर डाल दिया और गाडी को लूटकर फरार हो गए। जिस पर थाना सदर बल्लवगढ में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी इस गाडी का इस्तेमाल अवैध शराब के धंधे में करना चाहते थे। पकडे गये आरोपीयों में से संजू पहले ओला कैब में ड्राईवर की नौकरी कर चुका है। इसलिए उसे पता था कि टैक्सी की गाडी को लूटना आसान है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए इन्होने ओला की गाडी को लूटने की योजना बनाई थी।

पकडे गये आरोपीयों का ब्योराः
  1. राजबीर सिंह उर्फ राजू पुत्र रामपत सिंह निवासी गांव जरूुआ कटरा मालपुरा जिला आगरा UP, मौजूदा निवासी किरायेदार कैलास कालोनी पलवल।
  2. संजय पुत्र महाबीर निवासी शाहपुर कोषी कला जिला मथुरा, UP.
  3. संजू पुत्र गिरधारी निवासी रामगढ हंसनपुर जिला पलवल।
आटो गैंग स्नैचिंग व व्हीकल चोरी की वारदातों का खुलासाः

पूरन चन्द पवार डी.सी.पी एन.आई.टी ने बताया कि शहर में पिछले कुछ दिनों से एक आटो गैंग गिरोह चला हुआ था। ये आटो गैंग देर रात आटो में सवार होकर निकलते थें और अकेली सवारी को लिफ्ट देकर सुनसान जगह ले जाकर पैसे और फोन छीन लेते थे। कभी जब सभी आरोपी साथ नही हो पाते थे। तो ये एल.टाईप की चाबी से बाईक भी चोरी करते थे। घूमने फिरने के लिए। इन्होने कई स्नैचिग की वारदातो को अंजाम दिया हुआ है। पकडे गये आरोपीयों के खिलाफ थाना एस.जी.एम नगर, थाना सारन, थाना सै0 31, थाना सै0 7 में कई मामले दर्ज है।

पकडे गये आरोपीयों का ब्योराः

1.सोनू पुत्र स्व0 श्री रामनाथ निवासी मोजपुर छायंसा फरीदाबाद।
2.अरूण पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव गौच्छी फरीदाबाद।
3. सिकन्दर पुत्र झारियाॅ निवासी गांव अटाली फरीदाबाद।

पकडे गये आरोपीयो से 6 मोटर साइकिल, 25 मोबाईल फोन, आधार कार्ड, चाबीयाॅ, व 2000/रू0 नकद व वारदात में प्रयोग होने वाले आटों को बरामद किया है।

आरोपीयों से चार देशी कटटे भी किये बरामद।

पकडे गये आरोपीयों का ब्योराः
  1. सिकन्दर पुत्र झारियाॅ निवासी गांव अटाली को फरीदाबाद से गिरफ्तार करके इसके कब्जे से एक देशी कटटा 315 बोर व एक काटरिज बरामद की है।
  2. कुलदीप पुत्र देवेन्द्र निवासी गांव गौच्छी को फरीदाबाद से गिरफ्तार करके इसके कब्जे से एक देशी कटटा 315 बौर व एक काटरिज बरामद किया है।
  3. मिनूदीन पुत्र सिरजुदीन  निवासी कोटलुही थाना दादरी गोतम बुध नगर यू0पी0 को फरीदाबाद से गिरफ्तार करके इसके कब्जे से एक देशी कटटा बरामद किया गया।
  4. विनय षर्मा पुत्र श्री माॅगेराम निवासी गांव अटाली छायंसा जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार करके इसके कब्जे से एक देशी कटटा बरामद किया गया।
उपरोक्त सभी आरोपीयों को आज अदालत में पेष किया गया जहा से अदालत ने उन्हे जेल भेज दिया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: