Followers

पलवल में सड़क सुरक्षा अभियान, मुख्य दंडाधिकारी मोना सिंह भी सड़कों पर निकली


Palwal 26 July: जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा सडक़ मार्गों के नजदीक कार्यक्रम आयोजित कर जनमानस में सडक़ सुरक्षा के प्रति संवेदनाओं का संचार किया जा रहा है। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मोना सिंह ने सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के दूसरे दिन अलावलपुर चौक, बस स्टैण्ड के पास, सरस्वती महिला महाविद्यालय के पास तथा आगरा चौक राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।  
    
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 23 जुलाई से 29 जुलाई तक चलने वाले सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान को लेकर मोना सिंह ने आज अभियान के दूसरे दिन सैकड़ों वाहन चालकों को रूकवाकर ड्राईविंग के दौरान मोबाईल पर बात न करने, हैलमेट पहन कर वाहन चलाने, सीट बैल्ट लगा कर चलने, ओवर टेक न करने, वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने के लिए तथा यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया ताकि सडक़ पर होनी वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। 

अभियान  के दौरान उप पुलिस अधीक्षक मनीष सहगल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी प्रबन्धक धीरज सिंह व पैनल अधिवक्ता जगत सिंह रावत, अधिवक्ता नवीन रावत, अधिवक्ता हंसराज शांडिल्य, राजेन्द्र सिंह, सुभाष शर्मा व पैरा विधिक सेवक \ अल्पना मित्तल ने भी वाहन चालकों को भविष्य में यातायात के निममों का पालन करने के लिए जागरूक किया। जिन वाहनों पर रिफलेक्टर नही लगे थे उन पर रिफलेेक्टर लगाए गए,  जिन वाहन चालकों ने सिट बैल्ट नहीं लगाई उन चालकों को सिट बैल्ट लगाने के लिए कहा गया तथा दोपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को हैलमेट पहन कर ही वाहन चालाने के लिए उनमें जागरूकता उत्पन्न की गई। कुछ दोपहिया वाहन चालकों ने अपने हैलमेट वाहन में पीछे लटकाये व हाथ में लिए हुए थे। उनकों रोक कर हैलमेट पहना कर यातायात के नियमों के बारे जागरूकर किया। 

उल्लेखनीय है कि 23 जुलाई से 29 जुलाई तक चलने वाले  सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वालंटियरों तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा पलवल जिला क्षेत्र में विभिन्न 43 विद्यालयों में सडक़ सुरक्षा व यातायात सुरक्षा बारे व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। परिवहन डिपो, पलवल में कार्यरत चालकों व परिचालकों के स्वास्थ्य की जांच के अतिरिक्त उन्हें सडक़ व यातायात सुरक्षा बारे जागरूक करने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: