Faridabad 21, July: फरीदाबाद ही नहीं हरियाणा के अब तक के सबसे बेदाग नेता रहे महेंद्र प्रताप सिंह, अपने पुत्रों पर दर्ज मुकदमें से बहुत चिंतित हैं। उम्रभर ईमानदारी के साक्षात उदाहरण रहने वाले नेता जी जिंदगी के अंतिम पड़ाव में पुत्रों के कारण बहुत शर्मीदा हैं। सूत्रों के मुताबिक नेता जी डेढ़ साल पहले चुनाव हारने के बाद भी इतने दुखी नही थे जितना अब हैं। महेंद्र प्रताप सिंह पर अभी तक किसी ने कोई भी लेन-देन या घोटाले का कोई भी आरोप नहीं लगाया।
पांच बार विधायक एवं दो बार मंत्री रहे इस कद्दावर नेता की इमानदारी की बातें मेवलामहाराजपुर विधान सभा क्षेत्र से लेकर चंडीगढ़ एवं दिल्ली तक होती थी। सूत्रों द्वारा पता चला है कि पूर्व मंत्री चाहते हैं कि गलती किसी की भी हो बस पीडित और आरोपी दोनो पक्षों में समझौता हो जाए जिसका जिसपर लेनदेन है वो दे दिया जाए। महेंद्र प्रताप ज्ञानी नेता कहे जाते हैं। संस्कृत और हिन्दी वेद पुराणों का उन्हें जितना ज्ञान है,शहर के शायद ही किसी नेता को इतना ज्ञान हो। लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें ऐसे दिन देखने पड़ेंगे शायद ही उन्होंने कभी भी सोचा होगा। सूत्रों के अनुसार समाज के लोग चाहते हैं कि मामला जल्द रफा दफा हो जाए।
रिपोर्ट के अनुसार अगर उनके पुत्रों पर धोखाधड़ी का आरोप साबित हो गया तो उनके साथ साथ उनके बेटों का राजनीतिक कैरियर भी चौपट हो जाएगा, उनके बड़े बेटे विजय प्रताप सिंह अगली बार संसद का चुनाव लड़ने का सपना देख रहे हैं, उनके भी सपना चकनाचूर हो सकता है।
Post A Comment:
0 comments: