Faridabad 21 July: देश को हिलाकर रख देने वाले सुनपेड़ प्रकरण की जाँच अब तक अधूरी है। CBI इस जांच में वहीं अटकी है जहाँ पहले थी। सभी आरोपियों को बहुत पहले जमानत मिल चुकी है। अब सूचना मिल रही है कि प्रदेश सरकार पीड़ित जीतेन्द्र को सरकारी नौकरी देने जा रही है जिसका खुलासा कल केबिनेट मंत्री अनिल विज ने एक पत्रकार वार्ता में किया।
मालूम हो कि फरीदाबाद के सुनपेड़ गांव में पिछले साल अक्टूबर में रात्रि को एक घर में दो मासूम बच्चे जला दिए गए थे जिसके बाद वहाँ राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता पहुंचे थे। जीतेन्द्र उन्ही बच्चों का पिता है।
इस घटना का आरोप के पड़ोस के करीब 8 राजपूतों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन सबूतों के अभाव में सभी लोगों को जमानत मिल चुकी है, घटना में दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी जबकि जीतेन्द्र की पत्नी गंभीर रूप से जलने के बाद सफदरजंग में भर्ती कराई गयी थी।
इस घटना का आरोप के पड़ोस के करीब 8 राजपूतों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन सबूतों के अभाव में सभी लोगों को जमानत मिल चुकी है, घटना में दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी जबकि जीतेन्द्र की पत्नी गंभीर रूप से जलने के बाद सफदरजंग में भर्ती कराई गयी थी।
Post A Comment:
0 comments: