Followers

चमन शर्मा ने वेटलिफ्टिंग में किया फरीदाबाद जिले का नाम रोशन

chaman sharma

Faridabad, 21 July: तीसवां हरियाणा स्टेट पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2016 का आयोयोजन पावर लिफ्टिंग ऐसोसिएशन द्वारा भिवाडी में आयोजित किया गया जिसमें फरीदाबाद के चमन शर्मा ने 105 किलोग्राम में प्रतियोगिता के तीनों वर्गो में सबसे अधिक वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया जबकि प्रिंस जाखड़ ने 74 किलोग्राम भार वर्ग में दूसरा स्थान प्रान्त किया, कपिल चौधरी ने 93 किलोग्राम से तीसरा स्थान प्रान्त किया, अजीत लोहिया ने 105 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरा स्थान प्रान्त किया।

इन सभी विजेता खिलाडियों का फरीदाबाद पहुँचने पर  जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा कमेटी के सदस्य व भाजपा नेता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने चारो विजेता खिलाडियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और भेंट स्वरूप पौधे प्रदान किये। 

इन लोगों ने खिलाडियों के माध्यम से हरित क्रान्ति लाने के लिए पौधे लगाने की बात की और विजेता खिलाडियों से भविष्य में अपने जिले व हरियाणा प्रदेश का नाम देश-विदेश में रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रसेन, नेत्रपाल डागर, दीपक पाराशर, बन्टी भाटी, संजीव चौधरी, मनीष भाटी, रमन आर्य, जुगनू, मनोज खटाना आदि लोग मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: