Followers

गढख़ेड़ा गाँव में सद्भावना सिलाई ट्रेनिंग सेंटर का शुभांरभ

Gadkhera Village Ballabhgarh, Gadkhera Village, Sadbhavna Silaai Training Center, Ballabgarh News, Faridabad Gadkhera Village
village gadkheda sadbhavna silaai training center

Ballabhgarh, 31 July: नेहरू युवा केंद्र और भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में गांव गढख़ेड़ा में रविवार को सद्भावना सिलाई ट्रेनिंग सेंटर का शुभांरभ किया गया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने सेंटर स्थल पर सद्भावना-समरसता यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने गांव की खुशहाली, सौहार्द और समरसता फैलाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर समाजसेवी किशोरीलाल शास्त्री ने कहा कि सामाजिक एकजुटता और संगठनात्मक मजबूती के आभाव में देश का विखंडन हुआ। नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका जैसे देश बन गए, देश की मजबूती के लिए सामाजिक समरसता का होना अत्यंत आवश्यक है, जब हम एकजुट, समभाव होंगे तो मजबूत रहेंगे और गांव, देश निरंतर विकास के मार्ग पर प्रगतिशील रहेगा।

यज्ञ के बाद आयोजित विचार गोष्ठी में युवाओं ने गांव में पौधारोपण, स्वच्छता और ग्रामीण बच्चों को स्कूल में ज्यादा से ज्यादा दाखिले कराने का निर्णय लिया। इस मौके पर सद्भावना सिलाई ट्रेनिंग सेंटर की संचालिका विमला देवी ने बताया कि सेंटर गांव की महिला और लड़कियों को सिलाई-कढ़ाई में दक्ष करने के लिए खोला गया है। प्रशिक्षण पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा।

इस मौके पर गुलाब सिंह सैनी, राजेंद्र सिंह, जीतपाल सांगवान, मास्टर नेत्रपाल, कमल कौशिक, पंच उदय प्रजापति, राजपाल, कृष्ण वशिष्ठ, पंच चंद्रपाल, मंगल, सहित अनेक लोग मौजूद थे।  


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: