Faridabad, 31 July: जिले की सैकड़ों आशा वर्करों ने पिछले काफी समय से लंबित पडी हुई मांगों को लेकर सिविल अस्पताल से लेकर बीके चौक तक हरियाणा सरकार का विरोध करते हुए रैली निकाली। गुस्साई आशा वर्करों ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का पुतला फूंका। आशा वर्करों ने चेतावनी दी है कि 9 अगस्त को करनाल में होने वाली रैली में जिले की सैंकडा वर्कर हिस्सा लेंगी और सीएम के सम्मुख अपनी मांगों को रखेंगी।
अपने हक के लिए आशा वर्करो ने प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की। उनका कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए आश एक वर्कर ही नहीं, बल्कि आशा की किरण भी है, लेकिन आज उन्हे ही अपने हक के लिए सडक़ों पर उतरना पड़ रहा है।
वैसे तो आशा वर्करों का कोई तय वेतन नहीं है, लेकिन काम के हिसाब से उन्हे मानदेय दिया जाता है। अब वह भी पिछले कई माह से उन्हे नहीं मिला है। ऐसे में उन्हे परिवार का गुजारा चलाना तक मुश्किल हो रहा है। पूरा दिन ग्रामीण क्षेत्रों में धक्के खाने के बाद उन्हे मुश्किल से दो हजार रूपए तक मेहनताना माह में मिलता है, अब वह भी समय पर नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा भी आशा वर्करों की आधा दर्जन से भी ज्यादा मांगे हैं जिनके बारे में वो कई बार स्वास्थ्य विभाग को अवगत करा चुकी हैं उसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है जिससे गुस्साई जिले की सैकडों आशा वर्करों ने आज सिविल अस्पताल से सरकार के खिलाफ विरोध रैली निकालते हुए बीके चौक पर अपने ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ऊषा, रैनू और नीलम वर्करों का कहना है कि वो करनाल में 9 अगस्त को होने वाली रैली में सैकडों की संख्यां में भाग लेंगी और सीएम को अपनी मांगो से अवगत करवायेंगी।
Post A Comment:
0 comments: