Followers

विपुल गोयल बोले 'अब फरीदबाद के उद्योगपतियों को नहीं जाना पड़ेगा चंडीगढ़'

Cabinet Minister Vipul Goel, Vipul Goel Plantation IMT Faridabad, IMT News, Faridabad IMT, Old Faridabad News
vipul goel plantation in imt faridabad

Faridabad, 31 July: हरियाणा में उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण तथा औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री बनने के बाद पहली बार विपुल गोयल अपने उद्योगपति भाईयों के बुलावे पर पौधारोपण कार्यक्रम में सम्मलित हुए और आईएमटी में पौधारोपण करने पर सभी उद्योगपतियों को इस पहल के लिये बधाई दी।

इस अवसर पर उद्योग  मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आईएमटी से जुडी  सभी समस्याओं के लिये अब किसी भी उद्योगपति को चंडीगढ़ के चक्कर नहीं काटने पडेंगे वो खुद आईएमटी में आकर उनकी समस्यायें सुनेंगे और उनका निवारण भी करेंगे, उन्हें मालूम है कि अभी भी आईएमटी में उद्योगपतियों के लिये कुछ समस्यायें व्याप्त हैं जिनका वो जल्द निवारण करेंगे।

वहीं एमएल शर्मा (उद्योगपति) ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि उद्योग जगत से जुडे हुए विपुल गोयल को उद्योगमंत्री बनया गया है जिससे उन्हें बहुत सहूलियत मिलेगी, उन्होंने कहा कि अब उन्हें कारोबार करने में भी कोई खासी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योकि अब उनके ही शहर में उद्योग मंत्री है जो उनकी समस्याओं को बखूबी समझेंगे।

इस मौके पर उपस्थित संबंधित चंदावली व मछगर गांवो के किसानों ने मुआवजे की मांग  उद्योग मंत्री के समक्ष रखी जिसपर उद्योग मंत्री ने उन्हें ठोस आश्वासन भी दिया। इस मौके पर पृथला विधायक टेकचंद शर्मा और भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश नागर भी उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: