Faridabad 31 July: पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चौपडा के मां-बाप ने सूरजकुंड पुलिस थाने में बीजेपी नेता प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी के खिलाफ जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। वहीँ प्रेमकृष्ण ने अंजुम चोपड़ा पर बड़े नेता से साठगाँठ करके उनके फार्म हाउस पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है।
विवादित जमीन अनंगपुर गाँव की पहाड़ी पर है, इस जमीन के बगल में ही पप्पी का फार्म हाउस है, शिकायत के अनुसार अंजुम चोपड़ा के पिता ने यह जमीन खरीदी थी लेकिन अब इस पर पप्पी कब्ज़ा करना चाहते हैं।
हाई प्रोफाईल मामला होने के कारण क्षेत्र की एसीपी आस्था मोदी ने पुलिस टीम के साथ जमीन का मुआयना किया और पप्पी को हिदायत देते हुए कहा है कि जब तक जमीन का मामला सुलझ नही जाता तब तक वो कोई निर्माण कार्य नहीं करेंगे।
मौके पर पहुंची एसीपी आस्था मोदी से जब पत्रकारों ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि यह मामला हाई प्रोफाइल है इसलिए अभी इस पर कुछ बोलना सही नहीं होगा, जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।
वहीं पप्पी ने बताया कि 2011 में उनके पिताजी ने कृषि योग्य पंद्रह सौ गज जमीन अनंगपुर में ली थी। ये जमीन सडक़ से कई फ़ीट गहरी थी इसलिए इसमें उन्होंने कई लाख रूपये लगाकर मिट्टी से सडक़ के बराबर समतल करवाया और उसके बाद यहाँ बाउंड्री बनवाई गयी।
उन्होंने कहा कि फ़ार्म हाउस की बाउंड्री हो रही थी तब पूर्व क्रिकेटर के पिता कृष्ण बल चोपड़ा मौके पर मौजूद थे उन्होंने अपनी जमीन के निशान लगवाये थे वहां पिलर खड़े किये थे और मैंने उनकी एक इंच भी जमीन न छूते हुए अपनी जमीन पर बाउंड्री करवाया। उन्होंने कहा कि हाल में उनके एक दोस्त के साथ एक कांग्रेसी नेता ने कई करोड़ का फ्राड किया और उस नेता के ऊपर मामला दर्ज हुआ जिसके बाद वो कांग्रेसी नेता बौखलाया हुआ है और किसी तरह उनका राजनीतिक भविष्य बर्बाद करवाना चाहता है।
वहीं पप्पी ने उन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व क्रिकेटर के पिता कृष्ण चोपड़ा ने अनंगपुर में ही वन विभाग की जमीन पर अवैध महल बना लिया है जहाँ एक ईंट तक लगाने पर रोक है वहाँ वो अभी तक निर्माण कार्य करते रहते हैं। पप्पी द्वारा पूर्व क्रिकेटर पर लगाए गए आरोप के बारे में जब उनके पिता से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। मीडिया के कुछ लोगों ने उनके घर जाकर हकीकत जानने का प्रयास किया तो कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी उनका मेन गेट नहीं खुला ।
Post A Comment:
0 comments: