Followers

लोहागढ़ गांव में 23 जुलाई को लगेगा कानूनी साक्षरता शिविर


Palwal, 20 July: जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे जागरूक एवं शिक्षित करने के लिए 23 जुलाई को लोहागढ़ गांव में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किया जाएगा।  उक्त जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव मोना सिंह ने बताया कि लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे जागरूक करने की दिशा में नियमित रूप से कानूनी साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाता है।

इस कैम्प में महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने की दिशा में विशेष कानूनी साक्षरता कक्षाएं भी लगाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 23 जुलाई को दोपहर बाद 1:00 बजे लोहागढ़ गांव में आयोजित किए जाने वाले कानूनी साक्षरता शिविर में अधिवक्ताओं द्वारा उपयोगी कानूनी जानकारियां दी जाएंगी। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: