Followers

युवती से रेप के आरोपी विपिन को नहीं मिली ऐंटिसिपेटरी बेल, ओल्ड फरीदाबाद पकड़ने में अभी तक असफल

Old Faridabad Police lodge FIR against accusede Vipin for Rape Charges

Faridabad News: शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का और उसके बाद धोखा देने का एक मामला सामने आया है, एक युवती की शिकायत पर फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले विपिन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता ( BNS ) की धारा 69 के तहत मुकदमा 326 दर्ज किया गया है, आरोपी के खिलाफ ये मुकदमा 28 अक्टूबर 2024 को दर्ज हुआ था. 

आरोप है कि एक युवक - युवती एक प्राइवेट कम्पनी में जॉब करते थे, वहीँ दोनों की दोस्ती हुई और शादी का वादा करने के बाद मुलाकात के बहाने OYO होटल में आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए। पीड़ित युवती बिहार के भागलपुर की रहने वाली है फ़िलहाल फरीदाबाद के सेक्टर-30 में रहती है. 

ओल्ड फरीदाबाद पुलिस थाने में दी गई शिकायत में युवती ने कहा, मैं एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड में DET पर काम करती हूँ, मेरी मुलाकात वहां विपिन पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी A 330/1 गली नंबर-7 पार्ट-2 सोनिया विहार, दिल्ली से हुई थी, जो वहां पर DET पर काम करता है, मेरी और विपिन की अप्रैल 2024 में दोस्ती हुई उसके बाद हमारी बातचीत चलती रही. 

पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में लिखा, 2 जुलाई 2024 को विपिन मुझे Siya Residency Oyo Hotel ओल्ड फरीदाबाद में लेकर गया, और कहा था कि वहां बैठकर बातचीत करेंगे, विपिन ने मेरे को कहा कि मैं तेरे से शादी करूँगा और विपिन ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया, जब मैंने विपिन से शादी के लिए बोला तो उसने मना कर दिया, विपिन कहीं और शादी कर रहा है, मेरा निवेदन है कि विपिन के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जाय. 

पीड़ित युवती की शिकायत पर ओल्ड फरीदाबाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है, पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी विपिन ने फरीदाबाद सेशन कोर्ट में ऐंटिसिपेटरी बेल लगाई थी जो डिसमिस हो चुकी है लेकिन ओल्ड फरीदाबाद पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। 

इस मामले में पीड़ित लड़की ने पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने और उसके साथ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: