Followers

कुमारी सैलजा ने संसद में उठाया फरीदाबाद की गंदगी का मुद्दा, बोलीं- हर जगह है कचरे का ढ़ेर

smart-city-faridabad-news


पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने संसद में फरीदाबाद की गंदगी का मुद्दा उठाया है, सैलजा ने कहा, फरीदाबाद में हर जगह कचरे के ढ़ेर है, किसी एंगल से स्मार्ट सिटी नहीं लगता। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने बुधवार को संसद में बजट पर चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने केंद्र सरकार को अग्निवीर योजना समेत तमाम मुद्दों पर घेरा। इसके साथ ही फरीदाबाद की गंदगी का भी मुद्दा उठाया।

कुमारी सैलजा ने संसद में कहा, दो कदम की दूरी पर है फरीदाबाद, उसे स्मार्ट सिटी कहा जाता है, कहाँ से स्मार्ट सिटी है वो, किस हिसाब से स्मार्ट सिटी है, कुमारी सैलजा ने फरीदाबाद को स्लम सिटी और कचरा वाला शहर बताया। 

आपको बता दें कि मोदी सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक स्मार्ट सिटी योजना थी, 2015 में मोदी सरकार ने 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान किया था, इनमें से एक फरीदाबाद भी है, लेकिन फरीदाबाद कितना स्मार्ट बन पाया है, ये तो फरीदाबाद के निवासी ही जानते हैं. 

फरीदाबाद में जगह-जगह गंदगी के ढ़ेर लगे हैं, थोड़ी सी बारिश हो जाती है तो पूरा शहर पानी से लबालब हो जाता है, कुछ सड़कों को छोड़ दिया जाय तो अधिकतर सड़कों की भी हालत खराब ही है, सीवर ओवरफ्लो की समस्या तो आम हो गई है.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: