उत्तराखण्ड की मंगलौर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़े करतार सिंह भड़ाना 422 वोटों से चुनाव हार गए हैं, कड़े मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने बाजी मार ली, 4 राउंड तक काजी लगभग 8 हजार वोटों से आगे चल रहे थे लेकिन अंतिम 6 राउंड में करतार भड़ाना ने जबरदस्त वापसी की लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए. करतार भड़ाना फरीदाबाद के रहने वाले हैं.
आपको बता दें कि इसी साल करतार भड़ाना ने भाजपा का दामन थामा और भाजपा ने मंगलौर उपचुनाव में टिकट दे दिया, लेकिन करतार भड़ाना चुनाव जीतने में असफल रहे. पूरे 10 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद करतार भड़ाना को 31305 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को 31727 वोट मिले, काजी ने 422 वोटों से जीत हासिल की.
Post A Comment:
0 comments: