Followers

1 मुख्यमंत्री, 2 पूर्व CM, 2 केंद्रीय मंत्री ने किया प्रचार, फिर भी हुई करतार भड़ाना की हार

kartar-bhadana-lost-election-in-manglore


उत्तराखण्ड की मंगलौर विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर उपचुनाव लड़े करतार सिंह भड़ाना 422 वोटों से चुनाव हार गए, कड़े मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने बाजी मार ली और करतार भड़ाना को हार का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें कि करतार भड़ाना फरीदाबाद में रहते हैं और इसी साल उन्होंने भाजपा का दामन थामा और भाजपा ने मंगलौर उपचुनाव में टिकट दे दिया, लेकिन करतार भड़ाना चुनाव जीतने में असफल रहे. काउंटिंग पूरी होने के बाद करतार भड़ाना को 31305 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को 31727 वोट मिले, काजी ने 422 वोटों से जीत हासिल की.

13 जून को भाजपा ने मंगलौर विधानसभा से करतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया, उसके बाद से ही वो ताबड़तोड़ प्रचार करने में जुट गए, करतार भड़ाना के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, 2 पूर्व मुख्यमंत्री, 2 केंद्रीय मंत्री और कई विधायकों व राज्य के मंत्रियों ने जमकर प्रचार किया लेकिन इसके बावजूद भड़ाना जीत नहीं हासिल कर सके.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करतार भड़ाना के समर्थन में ताबड़तोड़ प्रचार किए, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत ने भी प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ी। इसके अलावा आरएलडी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी करतार भड़ाना के समर्थन में रैली को सम्बोधित करने मंगलौर गए थे, फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी करतार भड़ाना के लिए प्रचार किया था मंगलौर में.

काउंटिंग के बाद करतार भड़ाना के समर्थक भी जीत का दावा कर रहे थे, अंततः चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को जीत का सर्टिफिकेट दिया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: