फरीदाबाद में कल एक युवक ने अपने सिर में गोली मार ली, ये मामला सेक्टर-24 में स्थित 'सिटी गेस्ट होटल वेदा इन' का है, जानकारी के अनुसार, युवक अपनी महिला मित्र के साथ होटल में आया था और खुद अपने सर में गोली मार ली, घायल अवस्था में युवक को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे।
मुजेसर थाना के SHO दर्पण ने फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए जानकारी दी कि 'शिवम नाम का लगभग 28 वर्षीय युवक लड़की के साथ होटल में आया था और उसने होटल के अंदर ही अपने सर में गोली मार ली, युवक को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, उन्होंने बताया कि युवक उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है और 2-3 साल से फरीदाबाद में रह रहा है, वहीँ लड़की पर्वतीया कॉलोनी की रहने वाली है. लड़की से पूछताछ की जा रही है कि आखिर युवक ने गोली क्यों मारी?
अब सवाल यह उठता है कि आखिर युवक हथियार के साथ होटल में कैसे घुसा? क्या 'होटल वेदा इन' में जांच के लिए मेटल डिटेक्टर नहीं है? अगर नहीं है तो क्यों नहीं है? आज एक युवक हथियार लेकर आया हो सकता है कल को कोई और बड़ा हथियार लेकर घुस सकता है और बड़ी वारदात को अंजाम दे दे? अब देखना यह होगा कि आखिर पुलिस इस लापरवाही के लिए होटल मालिकों के खिलाफ भी कोई एक्शन लेती है या नहीं?
Post A Comment:
0 comments: